मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 फ़रवरी 2011

यूपीःयौन शिक्षा के लिए चिकित्सकों की तैयार हो रही फौज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर स्कूलों में यौन शिक्षा संबंधित जानकारी देने के लिए तीन मंडलों के लगभग पांच सौ चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिवपुर में लगभग डेढ़ माह चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों के सरकारी चिकित्सक प्रशिक्षित किए जाएंगे। फिर ये प्रशिक्षित डाक्टर निकटवर्ती विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को यौन शिक्षा देंगे।
लखनऊ से आई डा. उषा सक्सेना के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने सोमवार को बनारस के ५० डाक्टरों को यौन शिक्षा संबंधी कार्यक्रम का प्रशिक्षण देकर शुरुआत की। इसमें किशोर और किशोरियों में होने वाली बीमारियों के निदान के तरीके, कम उम्र में बच्चा पैदा करने से होने वाली शारीरिक परेशानियां, छात्रों के शारीरिक विकास के अवरोधक तत्व और सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रथम चरण में जिला स्तरीय चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाना है। उसके बाद सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सक को ट्रेनिंग दी जाएगी। सीएमओ परिवार कल्याण डा. एएन सिंह ने बताया कि डाक्टरों को १५ मार्च तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद स्कूलों और गांवों में कैंप लगाकर बच्चों को यौन शिक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी(अमर उजाला,वाराणसी,1.2.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।