मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2011

सेंट स्टीफंस : कॉलेज की 1- 1 सीट के लिए 5-5 दावेदार

सेंट स्टीफंस कॉलेज में एक सीट के लिए कम से कम पांच दावेदार सामने हैं। कॉलेज की कुल 420 सीटों के लिए 2 हजार दावेदार सामने आए हैं। कॉलेज ने बृहस्पतिवार शाम साक्षात्कार के लिए चयनित हुए 2 हजार विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी। अब इसके बाद किसी तरह की साक्षात्कार सूची जारी नहीं की जाएगी। कॉलेज में दाखिले के लिए इस बार कुल 21 हजार आवेदन आये थे। कॉलेज ने आवेदन के आधार पर बुधवार को जारी कटऑफ में .50 से 5 फीसद का इजाफा किया है। जबकि गिरावट 4 फीसद तक की गई है। कॉलेज का सर्वाधिक कटऑफ अर्थशास्त्र ऑनर्स में 97.50 तक गया है। कॉलेज में दाखिले के लिए साक्षात्कार 20 जून से अर्थशास्त्र ऑनर्स में दाखिले से शुरू किये जाएंगे। कॉलेज में बृहस्पतिवार को दाखिले के लिए साक्षात्कार सूची दोपहर में आनी थी, लेकिन यह देर शाम तक आई। इस कारण आवेदनकर्ता विद्यार्थी दिन में जब कॉलेज पहुंचे तो उन्हें साक्षात्कार सूची नहीं मिली और वे परेशान होकर वापस लौट गये। हालांकि कॉलेज में उन्हें बता दिया गया कि साक्षात्कार की सूची वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। लेकिन विद्यार्थी दिनभर तो क्या देर शाम तक वेबसाइट पर लिस्ट को खोलने का प्रयास करते रहे, लेकिन लिस्ट के पूरी तरह से अपलोड न होने के कारण बार-बार लिंक पर क्लिक करने पर कॉलेज सेलिब्रेशन डे का ब्योरा खुलता रहा है। कॉलेज के एडमिशन कमेटी के प्रवक्ता केएम मैथ्यू ने कहा कि दरअसल लिस्ट पूरी तरह से अपलोड न होने के चलते यह स्थिति हो रही है। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने अर्थशास्त्र ऑनर्स, इतिहास ऑनर्स और अंग्रेजी ऑनर्स की एक-एक सीट के लिए चार-चार विद्यार्थियों को, बीए प्रोग्राम की एक सीट के लिए पांच विद्यार्थियों को और संस्कृत, फिलॉस्फी और साइंस कोर्सेज की एक-एक सीट के लिए 6-6 विद्यार्थियों बुलाया जाएगा। दाखिले में सीटों का बंटवारा : कॉलेज के दाखिले में आरक्षण में सबसे ज्यादा कोटा जो 50 फीसद का है, वह क्रिश्चियन समुदाय के लिए रखा गया है। इसमें 20 फीसद कोटा चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया से जुड़े क्रिश्चियनों के लिए है, जबकि बाकी 20 फीसद कोटा जनरल क्रिश्चियन के लिए और 10 फीसद कोटा पहले अनुसूचित जनजाति (एसटी), शहीद सैन्यकर्मियों के बच्चों और दलित क्रिश्चियनों के लिए था। इसमें से दलित क्रिश्चियन के कोटे को हटा दिया गया है। इसी प्रकार, बाकी 50 फीसद कोटे में 40 फीसद कोटा जनरल कैटीगरी के लिए और बाकी 10 फीसद एससी-एसटी और विकलांग वर्ग के लिए रखा गया है। साक्षात्कार में क्या होगा : शैक्षणिक योग्यता को परखा जाएगा। शिक्षा से इतर गतिविधियां मसलन, एक्स्ट्रा को-करिकुलर एक्टिविटीज को देखा जाएगा। साक्षात्कार में सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,17.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।