मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जून 2011

हिमाचलः400 डॉक्टरों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश में 400 डॉक्टरों और 1100 पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इनमें 150 डॉक्टरों की नियुक्ति विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत की जा रही है। बुधवार को ठियोग के धर्मपुर में 56 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव बिंदल ने कहा कि आयुर्वेद विभाग में 350 आयुर्वेदिक डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिनमें 150 डॉक्टरों को विभिन्न आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के तहत नियुक्ति दी गई है।

119 डॉक्टर की नियुक्ति
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में मेडिकल ऑफिसर (जनरल विंग) के पदों के लिए 23 मई और 14 जून को लिए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर लिया है। इनमें विभिन्न वर्गो में 119 डॉक्टर्स को चयनित किया गया है। जनरल वर्ग में चयनित उम्मीदवारों में गौरव शर्मा, विनय, रविकांत, नरेश राणा, नितिन, अक्षत चंदेल, संजय, डॉ. दिवेश शर्मा, विक्रांत शर्मा, पुनीत गुप्ता, स्मृति आनंद, सतीष कुमार प्रेमी, अंबु धर शर्मा, अमित, मनु शर्मा, पूजा ठाकुर, डॉ, शिवानी वशिष्ठ, रोहित महाजन, प्रियंका गुप्ता, संजीव कुमार, नीरजा जमवाल, सुमित अत्री, रीचा शर्मा, नीरज शर्मा, स्वाति बिंदल, रौशन लाल, धीरज सिंघा, मनदीप रघुवंशी, अनुज शर्मा, अतुल शर्मा, रिचा शर्मा, सारू ठाकुर, हेमंत गुप्ता, अंकिता शर्मा. संजय, सचिन, अरुण, मोनिका, नवीन शर्मा, फरीदुदीन, मोनिका पठानिया, पूर्णिमा ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, शिवानी शर्मा, डॉ.श्रुति आनंद, नमति राठौर, मोहम्मद साजिद, मंजीत कुमार, अल्पना, जतिन शर्मा, रोशनी ठाकुर, सुनील कुमार, छाया, विकास बनयाल, अंजना कुमारी, दीपिका, भावेश बरवाल, नेहा गौतम, मनीष शर्मा, मोनिया राठौर, अदिति पंवार, प्रियंका शर्मा, यशपाल, हिमांशु, आशीष चौहान, शकुन चौधरी, लोकेश वर्मा, आकांक्षा सिंह, अतुल गुप्ता, निशांत आचार्य, योगेश कुमार शर्मा, सोमेश ठाकुर, तनु शर्मा, अभिनव पूरी, समीर जमवाल, सोमराज महाजन, अश्वनी ठाकुर और विपर शर्मा है। एसटी से अनिता बौद्ध, ओबीसी से राजीव संदल, एसटी से सुशील, डॉ सोनी और कुनाल, जनरल डब्ल्यूएफएफ से नेहा बख्शी, शेड्यूल कास्ट से पारुल चंद्रा व शेड्यूल ट्राइब से अनूप नेगी, एससी से बनीत कौंडल व संदीप, एसटी से अंचित वापा, शेड्यूल कास्ट से चंपा कुमारी, अशोक गर्ग, सीमा, शेड्यूल ट्राइब से बलजीत सिंह, एससी से पूजा थामी, जनरल डब्ल्यूएफएफ से गौरव शर्मा, एससी से आदित्य कश्यप, शेड्यूल कास्ट से विवेश जस्वाल, शेड्यूल ट्राइब से डंडुब ज्ञालछिन, शेड्यूल कास्ट से हितेन्द्र, डॉ. सचिता, संजीव कुमार व विकास पंवर, ओबीसी से देविंदर पाल सिंह, एससी से संजीव, एसटी से विशाल बौद्ध, शेड्यूल कास्ट से अमित वर्मा, एसटी से समंत सागर, एससी से सुशील पुंडीर, ओबीसी से परिमा दीक्षित, अजय, ब्रिजेंद्र, एसटी से तरविन व लविंदर के अलावा ओबीसी वर्ग से लोकेश चौधरी, वीना, संदीप कश्यप, मुकेश, तरुण शास्त्री मेडिकल ऑफिसर चयनित हुए हैं।
(दैनिक भास्कर,शिमला,23.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।