मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2011

पटनाःए एन कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में उमड़ी भीड़

एएन कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म लेने व उसे जमा करने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। छात्रों की भीड़ को देखते हुए वहां अतिरिक्त काउन्टरों की व्यवस्था कराई गई है ताकि छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही वोकेशनल कोर्स में आवेदन की तिथि को भी बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। कॉलेज में एमबीएमसीए, बीबीएम, बीसीए, पर्यावरण एवं जल प्रबंधन, बायोटेक, पर्यावरण विज्ञान जैसे वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म मिल रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के कारण नामांकन के लिए आयोजित होने वाली लिखित एवं मौखिक परीक्षाओं की तिथियां भी बढ़ायी गई हैं। नामांकन संबंधी सूचनाएं वेबसाइट पर भी जारी की गई हैं। एमबीए में नामांकन के लिए ग्रुप डिस्कसन एवं मौखिक परीक्षा के लिए चार, पांच व छह जुलाई को क्रमांकानुसार प्रतिदिन 150 आवेदकों को बुलाया गया है। एमसीए के लिए सात, आठ जुलाई, बीबीए, बीसीए के लिए नौ जुलाई, बॉयोटेक पीजी एवं जल विज्ञान के लिए 12 जुलाई को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. कॉमेश कुमार ने बताया कि कॉलेज में 2004 से ही एक प्लेसमेंट सेल काम कर रहा है जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्र-छात्राओं का कैंपस चयन किया जाता है। एएन कॉलेज के अतिरिक्त अन्य कॉलेजों में भी अभी फॉर्म मिल रहे हैं। पटना व मगध विवि में 22 जून से कट ऑफ मार्क्‍स जारी किये जायेंगे। सिर्फ पटना वीमेंस कॉलेज में कट ऑफ मार्क्‍स जारी किये गये हैं। एक जुलाई से दोनों विविद्यालयों के कॉलेजों में सत्र प्रारंभ होना है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,17.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।