मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

उत्तराखंडःप्राइमरी स्कूलों में भर्ती छात्रों पर होगा शोध

राजकीय विद्यालयों विशेषकर प्राइमरी में छात्रों की घटती संख्या के कारणों को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव के शिक्षक शोध करेंगे। इसके अलावा प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यो को भी कम्प्यूटर में प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित होंगी।
डायट चड़ीगांव की योजना सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिए गए। श्रीनगर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष और समिति के सदस्य कृष्णानंद मैठाणी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डॉ. इंदु पुरोहित ने पाठ्यक्रम निर्माण सामग्री, विनीता शाह ने सेवा पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण, नर्मदा राणा ने सेवारत प्रशिक्षण, प्रभा बहुगुणा ने कार्य अनुभवों, ओपी वशिष्ठ ने जिला संसाधन, जेकेएस रावत ने प्रबंधन नियोजन, एसएस मेहरा ने शैक्षिक तकनीकी विषयों को लेकर अगले शिक्षा सत्र के प्रस्तावित कार्यक्रमों का बैठक में प्रजेंटेसन दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि निष्प्रोज्य वस्तुओं को शिक्षक सामग्री में उपयोग लाने के लिए कार्यशालाओं के साथ ही विभिन्न टीएलएम मेले भी आयोजित किए जायेंगे। व्यावसायिक शिक्षा, प्रोजेक्ट विद्या, विद्यालयों में स्काउट गाइडों के महत्व, शिक्षा के अधिकार, सूचना के अधिकार को लेकर वर्ष भर कार्यशालाएं आयोजित होती रही हैं। महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचने के उपायों को लेकर विधिक जानकारीसे भी लैस किया जाएगा। इन सब कार्यो को लेकर डायट का वार्षिक कलेंडर तैयार होगा(दैनिक जागरण,श्रीनगर गढ़वाल,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।