मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जून 2011

डीयू का बीबीएस : कैसे क्लियर करें इंटरव्यू

डीयू का बीबीएस मैनेजमेंट के बेहतरीन कोसेर्ज में शुमार है। बीबीएस डीयू के तीन कॉलेजों में है और सीटें सीमित होने की वजह से इसमें ऐडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को टफ कॉम्पिटिशन से गुजरना होता है। इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और इंटरव्यू क्लियर करना एक बड़ी चुनौती है। बीबीएस के लिए इंटरव्यू 16 जून से शुरू हो गए हैं। इंटरव्यू 25 जून तक चलेंगे। इंटरव्यू दे चुके स्टूडेंट्स से बात करके हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास टिप्स :

ग्रुप डिस्कशन :

- इसमें आपकी कम्यूनिकेशन स्किल, टीम वर्क और लीडरशिप क्वॉलिटी को परखा जाएगा।

- याद रहे, यह सामूहिक चर्चा है, बहस नहीं। दिए गए विषय पर आपको अपने विचार प्रस्तुत करने होते हैं। इसे आप किसी कॉरपोरेट कंपनी की बोर्ड मीटिंग की तरह लें। अनुशासन बनाए रखें और चीखें नहीं।

- डिस्कशन शुरू होने से 3-4 मिनट पहले आपको टॉपिक मिल जाएगा। टॉपिक से जुड़े अपने सभी पॉइंट्स लिख लें।

- डिस्कशन के शुरू में अपना मजबूत पक्ष जाहिर न करें। इससे दूसरों को आपकी बात काटने का मौका मिल सकता है।

- पेन / पेंसिल से न खेलें, इससे आप नर्वस साबित होंगे।

- दूसरों को अपनी बात रखने का मौका दें, चर्चा में सबको शामिल करें।


- अगर दिए गए टॉपिक की जानकारी आपके पास नहीं है, तो बेहतर है कि आप शांति से दूसरों की बात सुनें और फिर चर्चा में कूदें। 
- जीडी कनक्लूड करते वक्त पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स शामिल करें। याद रहे, अंत में कोई नया पॉइंट न छेड़ें। 

इंटरव्यू : 

- आपको अपनी पहली छाप छोड़ने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा। आपका अच्छा व्यक्तित्व और मुस्कुराता हुआ चेहरा आपकी सकारात्मक छवि बयान करता है। आत्मविश्वास से मीठे शब्दों में कही हुई बात का असर गहरा होगा। 

- कॉलेज से जुड़ी खास खबरों को पढ़कर जाएं। 

- करंट अफेयर्स की जानकारी रखें। 

- आपके उत्तर देने की क्षमता को जांचा जाएगा। बेहतर होगा कि आप वे उत्तर न दें जो आपको नहीं आते। जरूरी नहीं है कि आपको सब कुछ पता हो। 

- अपनी योग्यताओं के बारे में विस्तार से बताएं। आपको अपनी स्ट्रेंथ के बारे में बताना होगा। यह साबित करें कि आप दूसरों से बेहतर हैं। 

- अपने सटिर्फिकेट्स और फोटोज जरूर लेकर जाएं। 

आपको आपसे ज्यादा अच्छा और कोई नहीं जानता, तो अपना बेस्ट प्रस्तुत करना मुश्किल नहीं होना चाहिए। आत्मविश्वास और संयम से जवाब दें। ऑल द बेस्ट!! (नेहा भाटिया,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,22.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।