मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

बिहार में भी होगी इथिकल हैकिंग की पढ़ाई

अब बिहार में पहली बार एैपिन टेक्नोलाजी के माध्यम से इथिकल हैकिंग, इम्बेडेडे सिस्टम, रोबोटिक्स, नैनो टेक्नोलाजी, नेटवर्किंग और कम्प्यूटर भाषा के साथ-साथ 15 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी। यह कहना है एैपिन टेक्नोलाजी के सदस्य इकबाल का। वे शुक्रवार को बीबी कंपाउंड, खजांची रोड पर संस्था के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार विश्व के प्रथम पांच श्रेणी में आने वाले एपिन टेक्नोलाजी का शुभारंभ शुक्रवार को बी. बी. यादव कम्पाउंड खजांची रोड में किया गया है। इथिकल हैकिंग के बारे में बताया कि इस साफ्टवेयर से प्रोग्राम को हैकिंग से बचाया जाता है। हम कह सकते हैं कि इथिकल हैकिंग सारे हैकिंग को सुरक्षित रखने का काम करती है। इस कोर्स को 6 महीने में सिखाया जायेगा। इसके लिए छात्रों को 42 हजार रुपए फीस देनी होगी। वहीं शेष पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग समय और फीस निर्धारित है। वहीं रोबोटिक सिस्टम किस प्रकार कार्य करता है। उसकी भी ट्रेनिंग दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन करीब तीन सौ छात्रों ने इन सभी पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से पूछताछ की। जिसमें करीब सौ छात्रों ने नामांकन लेने की इच्छा जताई(दैनिक जागरण,पटना,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।