मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जून 2011

पटना वीमेंस कॉलेज में कॉमर्स की सूची जारी

पटना वीमेंस कॉलेज में स्नातक कॉमर्स संकाय में नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्‍स जारी कर दिया गया। कॅट ऑफ मार्क्‍स की लिस्ट जारी होते ही उसे देखने के लिए छात्राओं की भीड़ वहां उमड़ पड़ी, वहीं फॉर्म आदि खरीदने के लिए भी छात्राओं व अभिभावक भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। मगध महिला कॉलेज में विभिन्न कोर्स के लिए 29 जून को कट ऑफ मार्क्‍स जारी किये जायेंगे। पटना वीमेंस कॉलेज के बाद छात्राओं की दूसरी पसंद मगध महिला कॉलेज ही है। पटना वीमेंस कॉलेज में कॉमर्स में नामांकन के लिए सामान्य कैटेगरी में 81-87 प्रतिशत अंक चाहिए। एसी में 64 से 60 प्रतिशत, एसटी के लिए 55 से 63 प्रतिशत, बीसी वन में 67 से 72 प्रतिशत व बीसी टू में 78 से 82 प्रतिशत अंक होने चाहिए। फिलहाल इस दायरे में आने वाली छात्राओं का ही नामांकन लिया जायेगा। इसके बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो दूसरा कट ऑफ लिस्ट जारी किया जायेगा। बतातें चलें कि अभी सिर्फ पटना विविद्यालय के पटना वीमेंस कॉलेज ही अपना कट ऑफ लिस्ट जारी कर रही है। पटना विविद्यालय के अन्य सारे कॉलेजों में 22 जून के बाद ही कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले नामांकन फॉर्म खरीदा व भरा जा सकता है, वहीं मगध विविद्यालय के कॉलेजों में 30 जून तक फॉर्म मिलेंगे और भरे जाएंगे। 30 जून के बाद वहां कट ऑफ मार्क्‍स जारी किये जायेंगे। हालांकि दोनों ही विविद्यालयों में एक जुलाई से सेशन की शुरुआत होनी है। इन सब कॉलेजों में नामांकन समाप्त होने के बाद निजी कॉलेजों व संस्थानों में एडमिशन के लिए छात्रों के राह खुले हैं, वहीं इन दिनों बड़ी संख्या में कॅरियर फेयर के माध्यम से भी छात्रों का स्पॉट एडमिशन भी लिया जा रहा है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,19.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।