मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जून 2011

बिहार में बिना परीक्षा दिए चपरासी बनेंगे बाबू

बिहार में अब बिना परीक्षा दिए चपरासियों के बाबू बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया। राज्य कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई। स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों(चपरासियों) को बिना परीक्षा पास दिए वरीयता के आधार पर लिपिक बनाया जाएगा, लेकिन इसका फायदा मैट्रिक पास चपरायिों को ही होगा। राज्य में अब तक परीक्षा के आधार ही लिपिक में प्रोन्नति का प्रावधान था। इससे बड़ी संख्या में वर्ग चार के लोगों को राहत मिलेगी। कैबिनेट ने राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में नियुक्त अप्रशिक्षित उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को प्रशिक्षित शिक्षक का वेतनमान देने का निर्णय किया है। यह एक अक्टूबर 2003 के प्रभाव से लागू होगा। इससे इन शिक्षकों को मासिक करीब 125 रुपये का फायदा होगा। करीब 22 हजार शिक्षक लाभान्वित होंगे(दैनिक जागरण,पटना,22.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।