मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जून 2011

मुंबईःएफवाई ऐडमिशनःघोषित हुईं लास्ट लिस्ट,सारे प्रमुख कॉलेजों की सीटें भरीं

ऐफवाइ में ऐडमिशन के लिए सभी कॉलेजों ने अपने-अपने कट ऑफ मार्क्स का अंतिम लिस्ट बुधवार को अनाउंस कर दी है। ज्यादातर कॉलेजों में सीटें भर चुक ी हैं, लेकिन अब भी कट ऑफ मार्क्स में कोई खास अंतर नहीं देखा गया। पिछले साल की तुलना में इस साल भी अधिकतर कॉलेज अपने कट ऑफ मार्क्स को मामूली अंतर के साथ पूर्ववत रखे हैं। बावजूद इसके अभी भी कई कॉलेजों में माइनॉरिटी और नॉन-माइनॉरिटी क्लास से ऐडमिशन की संभावना दिख रही है। ठाकुर कॉलेज ने जहां बीएमएम, बीएफएम, अकाउंट्स ऐंड फाईनैंस, कंप्यूटर साइंस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सहित क ई सब्जेक्टों में मामूली अंतर यानी 5 से 10 पर्सेंट कट ऑफ मार्क्स रखे हैं। वही, सेंट जेवियर, हिंदुजा, जय हिंद, सोमैया, बिड़ला, एचआर और पोद्दार जैसे ब्रांडेड कॉलेज में ज्यादातर कोर्सेस और सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं।

चौथे कट ऑफ में अनाउंस किए गए मार्क्स को लेकर ठाकुर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.चैताली चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी कट ऑफ मार्क्स हाई रहे हैं। फर्स्ट कट ऑफ से लेकर फाइनल कट ऑफ तक देखें तो आपको बेहद कम अंतर नजर आएंगे-चाहे वह रेगुलर कोर्सेस हों या फिर प्रफेशनल। जबकि, बिड़ला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नरेश चंद्र के अनुसार शुरू से लेकर लास्ट कट ऑफ मार्क्स तक देखें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार भी ये कट ऑफ नहीं के बराबर रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या अंतिम लिस्ट आने के बाद भी स्टूडेंट्स के पास ऐडमिशन को लेकर ऑप्शन हैं ? डॉ. चैताली ने बताया कि हां, अब भी कई कॉलेजों में सीटें खाली रहने की संभावना है, क्योंकि कई स्टूडेंट्स ने थर्ड और फोर्थ लिस्ट में नाम आने के बाद अपना च्वाइस दो से तीन कॉलेजों में सबमिट कर दिए हैं। इनमें से किसी एक या दो कॉलेज को रिजेक्ट करना पड़ेगा। इसके अलावा क ई नए कॉलेज ओपन हो जाने के कारण अब स्टूडेंट्स के पास कई ऑप्शन मौजूद है। वझे कॉलेज, मुलुंड के प्रिंसिपल डॉ. बी.बी.शर्मा के मुताबिक, हिंदुजा, वझे, एन.एम, एच.आर, रुईया, नैशनल, रुपारेल, केसी जैसे नामी-गिरामी कॉलेजों के अलावा भी मुंबई में कई कॉलेज हैं, जहां से एफवाई में कोर्स किए जा सकते हैं। इसके अलावा कॉमर्स और कई प्रफेशनल कोर्सेस में ऐडमिशन को लेकर भी स्टूडेंट ने दो या तीन कॉलेजों में ऐप्लाई कर दिया हैं जिसके कारण ये सीटें भर चुकी है जो स्टूडेंट्स के लिए बोनस साबित होगी। फाइनल लिस्ट की घोषणा का इंतजार कर रही गोरेगांव की शिल्पा ने बताया कि कम मार्क्स होने के कारण मेरा नाम कट ऑफ लिस्ट में नहीं आ सका। अब मैं मैनेजमेंट कोटे से ऐडमिशन की कोशिश करूंगी जबकि, कांदिवली (ईस्ट) के रूपम तिवारी ने बताया कि कम मार्क्स (55 पर्सेंट)होने के कारण मेरा ऐडमिशन ठाकुर कॉलेज में नहीं हो सकता है,जहां से मैं अकाउंट्स में कोर्स करना चाहता था। क्योंकि यहां अंतिम कट ऑफ 71.4 पर्सेंट है(मनीष झा,नवभारत टाइम्स,मुंबई,30.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।