मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जून 2011

डीयू:दाखिले की मुश्किल बढ़ी

डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की दूसरी कट ऑफ लिस्ट नहीं आएगी। पहली ही कट ऑफ में निर्धारित सीटों से ज्यादा दाखिले हो चुके हैं और दाखिला फीस जमा कराने के लिए छात्रों के पास अब (सोमवार) एक दिन बाकी है। नॉर्थ कैंपस के अन्य कॉलेजों में कॉमर्स के अंदर 70 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को कुछ कॉलेजों में ही कुछ सीटें बचेंगी। इससे नामी कॉलेजों में दाखिले के रास्ते और मुश्किल हो गए हैं। बची सीटें भरने के लिए कैंपस कॉलेजों की कट ऑफ में 0.25 से आधा फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। खास बात यह है कि पहली कट ऑफ में आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में दाखिले का रुझान फीका नजर आ रहा है। एसआरसीसी में कुल 624 सीटें हैं। इनमें से 501 बीकॉम ऑनर्स और 123 इकॉनोमिक्स ऑनर्स की हैं। कॉलेज में 548 दाखिले बीकॉम ऑनर्स और 110 दाखिले इकॉनोमिक्स ऑनर्स में हो चुके हैं। कॉलेज प्राचार्य डा. पीसी. जैन ने बताया कि सामान्य श्रेणी के छात्रों का कोटो पूरा हो चुका है फिर भी पहली कट ऑफ के तहत अगर कोई छात्र सोमवार को दाखिला लेने आता है तो उसे दाखिला दिया जाएगा। अनुमान है कि 125 से 150 छात्र दाखिले की कतार में हैं। इनमें विदेशी छात्र, शारीरिक रूप से अक्षम, पूर्व सैनिक विधवा आदि कोटा शामिल है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की दूसरी कट ऑफ नहीं आएगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,19.6.2011)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।