मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जून 2011

पटना विविःस्नातक में आवेदन कल तक

पटना विवि के कालेजों में बीए, बीएससी एवं बीकाम में नामांकन के लिए आवेदन करने की समय सीमा खत्म होने में दो दिन शेष रह गये हैं। साइंस कालेज, वाणिज्य महाविद्यालय, मगध महिला कालेज, बीएन कालेज में फार्म जमा करने की आखिरी तिथि 22 जून है। पटना कालेज में 25 जून तक आवेदन किये जा सकते हैं। पटना वीमेंस कालेज में बीएससी, बीकाम एवं बीए में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मगध विवि के कालेजों में इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन फार्म की बिक्री जोरों पर है। पटना विवि में इंटर की पढ़ाई नहीं होती है। विवि में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई की व्यवस्था है। साइंस कालेज, वीमेंस कालेज, मगध महिला कालेज, वाणिज्य महाविद्यालय, बीएन कालेज एवं पटना कालेज में स्नातक की पढ़ाई होती है। पटना कालेज में बीए, बीएन कालेज में बीए व बीएससी, मगध महिला कालेज में बीए, बीएससी एवं बीकाम, वीमेंस कालेज में बीए, बीएससी एवं बीकाम, वाणिज्य महाविद्यालय में सिर्फ बीकाम की पढ़ाई होती है। इंटर के बाद अधिकांश छात्र पटना विवि से आगे की शिक्षा हासिल करना चाहते हैं। इसलिए विवि के कालेजों के काउंटरों पर आवेदन लेने की छात्र- छात्राओं की भीड़ उमड़ी रही। पटना विवि में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद मैट्रिक उत्तीर्ण करने के बाद आगे की शिक्षा राजधानी के कालेज से करने की इच्छा रखने वालों के पास विकल्प कम हो गये। मगध विवि के कालेज ही बच गये। एएन कालेज, कालेज आफ कामर्स, जेडी वीमेंस कालेज, टी पी एस कालेज अरविन्द महिला कालेज, रामकृष्ण द्वारिका कालेज में इंटर एवं स्नातक में नामांकन करने के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि खत्म होने में कुछ दिन ही बचे हैं(दैनिक जागरण,पटना,21.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।