मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2011

बिहारःसीबीएसई परीक्षार्थी शिक्षा विभाग में दर्ज कराएं आपत्तियां

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा परिणाम से उभरे विवाद को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सीबीएसई के परीक्षार्थी अपनी शिकायत मानव संसाधन विकास विभाग में कर सकते हैं। विभाग उन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीबीएसई के अधिकारियों को अवगत करायेगी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई के परीक्षार्थी अपनी आपत्तियों के साथ अपने अभ्यावेदन, अंकपत्र की छायाप्रति एवं अन्य संबंधित अभिलेखों के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक कमल किशोर सिन्हा से मिलकर दे सकते हैं। राज्य सरकार उन परीक्षार्थियों की शिकायतों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सीबीएसई के अधिकारियों के पास भेजेगी। सीबीएसई के पटना जोन के रिजनल ऑफिसर-सह-ज्वायंट सेक्रेटरी एसयू सोरते व अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री को बताया कि 12 वीं कक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फूलप्रूफ ढंग से कराया गया है। एक परीक्षक से एक दिन में अधिकतम 20 पुस्तिकाओं का ही मूल्यांकन कराने का सीबीएसई का प्रावधान है जिसका पूर्णत: अनुपालन किया गया है। उन्होंने बताया कि भौतिकी, रसायन एवं गणित विषय में वर्ष 2010 के दौरान जहां 70.8, 77.85 एवं 74.14 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे थे, वहीं वर्ष 2011 की 12 वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान इन विषयों में 75.6, 79.95 एवं 72.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। अधिकारियों ने बताया कि भौतिकी में जहां वर्ष 2010 की उच्च परीक्षा में 13 प्रतिशत छात्रों को 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले, वहीं वर्ष 2011 की परीक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 13.63 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने बताया कि गणित विषय में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत भी वर्ष 2010 के 12.5 फीसद से बढ़कर वर्ष 2011 में 16.25 प्रतिशत हो गया है। अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों के ये बेहतर परिणाम संतोषप्रद मूल्यांकन व्यवस्था को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएसई के प्रावधानों के अनुरूप अब तक प्राप्त लगभग 2100 अभ्यावेदनों में से लगभग एक हजार उत्तर-पुस्तिकाओं की रीटोटलिंग करायी जा चुकी है। इनमें गिने-चुने मामलों में ही आधे या एक अंक का फर्क आया है। अधिकारियों की बात सुनने के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री पीके शाही से बात कर परीक्षार्थियों के आवेदन लेकर सीबीएसई के पास भेजने का अनुरोध किया है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,17.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।