मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जून 2011

उत्तराखंडःभीमताल में खुला ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का कैम्पस

ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि ने भीमताल में दूसरा कैंपस स्थापित कर दिया है। यहां फिलहाल बीटेक. एमबीए और एमसीए के पाठय़क्रम शुरू किए जा रहे हैं। 2011-12 के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। 16 अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी। आवेदन के लिए हल्द्वानी में सेंटर खोल दिया गया है। यह जानकारी ग्राफिक एरा के कुलाधिपति कमल घनशाला ने दी। उन्होंने बताया कि सातताल रोड पर कैंपस स्थापित किया गया है। इस सत्र से एमबीए, एमसीए और बीटेक के पांच ट्रेड में प्रवेश शुरू किए जा रहे हैं। छात्र शीघ्र ही आवेदन कर सकते हैं। ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी इस विवि को संचालित करेगी। सोसायटी की देहरादून में डीम्ड यूनिवर्सिटी पहले से ही संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी से इस वर्ष रिकार्ड 1350 छात्रों का विभिन्न नामी गिरामी कम्पनियों में प्लेसमेंट हुआ है। नए विविद्यालय के लिए राजकीय मेडिकल कालेज रामपुर रोड पर सेंटर स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सभी कोसरे में भीमताल के लिए 66 फीसद सीटों पर उत्तराखंड के छात्रों का दाखिला लिया जाएगा वहीं इन छात्रों को फीस में 25 फीसद छूट दी जाएगी। शहीदों के आश्रितों के लिए हर विषय में एक-एक सीट निशुल्क आरक्षित है। श्री घनशाला ने बताया कि अल्पशिक्षित युवाओं को देखते हुए शार्ट टर्म कोर्स की योजना पर काम किया जा रहा है। इससे रोजगार के बेहतर रास्ते खुलेंगे। प्रो. घनसाला ने बताया कि पिथौरागढ़ व अन्य क्षेत्रों में भी अल्प शिक्षित लड़के-लड़कियों को रोजगारपरक ट्रेनिंग मुफ्त दी जाएगी। इस सत्र में बिलखेत (पौड़ी) में भी परिसर खोलने की कोशिश की जा रही है। इस मौके पर विवि के विशेष कार्याधिकारी प्रो. सुभाष गुप्ता ने बताया कि पहाड़ के जो बच्चे पढ़ लिख नहीं पाते उनके लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था है। ऐसे बच्चों को विशेष ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री की आशीर्वाद योजना के तहत विवि ने यह व्यवस्था अपने खर्च पर वहन की है(राष्ट्रीय सहारा,हल्द्वानी,21.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।