मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2011

यूपीःस्टूडेन्ट्स फेडरेशन का नये सिरे से होगा गठन

देश के सबसे पुराने संगठन आल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन की राज्य स्तरीय विद्यार्थी कैडर की बैठक गुरुवार को कैसरबाग में हुई जिसमें एआईएसएफ के नये सिरे से गठन पर विचार किया गया और इसके लिए एक तदर्थ समिति बना दी गयी है। इस समिति की अगली बैठक जुलाई में होगी और इसमें प्लेटिनम जुबिली समारोह के राजधानी में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया जा सकता है। बैठक को सम्बोधित करते हुए एआईएसएफ के महासचिव अभय टकसाल ने छात्र आन्दोलन के वर्तमान संकटों पर प्रकाश डाला और प्रदेश के छात्रों से आह्वान किया कि मजबूत व जुझारू इकाई का निर्माण करें, ताकि उत्तर प्रदेश के छात्र आन्दोलन को अन्य राज्यों तत्रा देशों के छात्र आन्दोलन से जोड़ा जा सके। बैठक में भाकपा के राज्य सचिव व एआईएसएफ के पूर्व नेता डा. गिरीश ने कहा कि अस्सी के दशक में छात्र राजनीति में पिस्तौल व बमों की कोई जगह नहीं थी। छात्र आन्दोलन पर इसी संगठन का कब्जा था, लेकिन बाद में पूंजीवादी ताकतें कैम्पस को प्रदूषित करने की अपनी साजिश में कामयाबी रही और छात्रों ने छात्र आन्दोलनों से किनारा कर लिया। बैठक में एआईएसएफ को गठित करने के लिए एक तदर्थ समिति का गठन किया गया तथा पूरे राज्य में एआईएसएफ को गठित करके मजबूत रणनीति बनाने के लिए जुलाई में एकजुट होने का निर्णय लिया गया। एआईएसएफ की अगली बैठक में प्लेटिनम जुबिली समारोह ऐतिहासिक गंगा प्रसाद सभागार में आयोजित कराने पर विचार होगा(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,17.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।