मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जून 2011

बीपीएससी पीटी का परिणाम अगले सप्ताह,सितम्बर-अक्टूबर में होगी मेन्स परीक्षा

राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं में 550 से अधिक राजपत्रित पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु बिहार लोक सेवा आयोग की 53वीं से 55वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा, 2011 (पीटी) का परिणाम अगले सप्ताह आना अवश्यंभावी है। 17 अप्रैल को पीटी परीक्षा ली गयी है। आयोग की 17 जून को होने वाली बैठक में परिणाम घोषित किये जाने की चर्चा हो सकती है। आयोग के सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में दो लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। जितने पदों पर नियुक्ति होगी, उससे दस गुना अधिक अभ्यर्थियों को अंतिम परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसी वर्ष सितम्बर-अक्टूबर में संयुक्त मेंस परीक्षा होगी। उसके बाद साक्षात्कार लिया जायेगा। मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से स्वीकृत पदों के विरुद्ध ढाई गुना अधिक संख्या में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में दूसरी बार आयोग द्वारा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ली जा रही है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पहली बार पांच वर्षो के लिए संयुक्त परीक्षा ली गयी थी। पहली संयुक्त परीक्षा के आधार पर लगभग 370 राजपत्रित पदों पर नियुक्ति की गयी है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,16.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।