मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जून 2011

अंग्रेजी पर गोवा सरकार के फैसले का विरोध

अंग्रेजी को पढ़ाई का माध्यम बनाने संबंधी राज्य सरकार के फैसले पर शनिवार को राज्य भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के तहत कई स्वतंत्रता सेनानियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। आज गोवा क्रांति दिवस के दिन अंग्रेजी को पढ़ाई का माध्यम बनाने के खिलाफ विरोध के स्वर और तेज देखे गए। प्रसिद्ध लेखकों, रंगमंच के कलाकारों और पूर्व आईएएस अधिकारियों को आज आजाद मैदान के निकट गिरफ्तार किया गया जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री दिगंबर कामथ ने एक सम्मेलन को संबोधित किया। पढ़ाई के माध्यम के तौर पर अंग्रेजी को पहचान देने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आजाद मैदान में गोवा की आजादी में योगदान के चलते समारोह में कई स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया,इसके बावजूद कामथ के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों ने उनके विरोध में नारे लगाए(राष्ट्रीय सहारा,पणजी ,19.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।