मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जून 2011

डीयूःजर्नलिज्म के नतीजे घोषित

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में जर्नलिज्म में दाखिले के लिए कंबाइंड जर्नलिज्म एंट्रेंस टेस्ट (सी-जेईटी) के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसके इंटरव्यू ४ जुलाई से होंगे। इंटरव्यू के बाद रैंक के आधार पर छात्रों को कॉलेज दिया जाएगा। इंटरव्यू जर्नलिज्म के नोडल कॉलेज महाराजा अग्रसेन में होगा।


सी-जेईटी के नतीजों में ४९५ विद्यार्थियों का चुनाव इंटरव्यू के लिए किया गया है। इंटरव्यू ४ जुलाई से ७ जुलाई तक चलेंगे। जर्नलिज्म एडमिशन कमेटी के संयोजक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संगीत रागी ने बताया कि ४९५ विद्यार्थियों में से कुछ का चुनाव काउंसलिंग के लिए किया जाएगा। काउंसलिंग में रैंकिग के आधार पर कॉलेज दिया जाएगा। काउंसलिंग में छात्रों के चुनाव को भी ध्यान में रखा जाएगा। सी-जेईटी में १२वीं कक्षा के ३५ प्रतिशत अंक, प्रवेश परीक्षा के ५० प्रतिशत अंक और इंटरव्यू के १५ प्रतिशत अंक जोड़ने के बाद दाखिला दिया जाएगा। पेपरलेस पंजीकरण प्रक्रिया से बाहर से आने वाले छात्रों को बहुत सहूलियत मिली है। जर्नलिज्म में दिल्ली विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों में १८० सीटें है। ७० प्रतिशत अंक की अनिवार्यता के कारण इस बार आवेदन कम हुए हैं। इससे छात्रों में प्रतियोगिता कम होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए महज १७५० विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाई थी। इस बार जर्नलिज्म में दाखिले के लिए इस बार पंजीकरण प्रक्रिया को पेपरलेस किया गया है। 
पहली काउंसलिंग और दाखिला१४ जुलाई
दूसरी काउंसलिंग और दाखिला १८ जुलाई, 
तीसरी काउंसलिंग और दाखिला २१ जुलाई को होगी(नई दुनिया,दिल्ली,30.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।