मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जून 2011

इंजीनियरिंग में मुंबई विद्यापीठ सबसे आगे

मुंबई विद्यापीठ क्षेत्र से इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा देनेवाले कुल 61,919 प्रत्याशी सफल रहे हैं। यह राज्य में सर्वाधिक है। इसके बाद नंबर आता है पुणे का, जहां से 53,586 लोग चुने गए। 32,493 सफलताओं के साथ नागपुर का स्थान तीसरा रहा।

इंजिनियरिंग में राज्य के 37 स्टूडेंट्स ने 190 या इसससे ज्यादा अंक हासिल किए। हालांकि राज्य टॉपर रहा पुणे का स्टूडेंट (199)। मुंबई टॉपर ने 198 अंक पाए। खबर छपने तक दोनों के नाम उपलब्ध नहीं हुए थे।

डीटीई के अनुसार, इंजिनियरिंग के 19 सरकारी कॉलेजों में 5,678 सीटें और प्राइवेट के 290 कॉलेजों में 1,085,00 सीटें हैं। फार्मेसी में 10 सरकारी कॉलेजों में 490 और 137 प्राइवेट कॉलेजों में 8,680 सीटें हैं।

अब क्या करना है

1 हेल्थ साइंसेज:

प्रिफरेंस फॉर्म भरने के लिए चार केंद्र तय किए गए हैं-ग्रांट (जेजे) मेडिकल कॉलेज (मुंबई), बीजे मेडिकल कॉलेज (पुणे), गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (नागपुर) और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (औरंगाबाद)। इसकी तारीख बाद में वेबसाइट और अखबारों में दी जाएगी।


2 इंजिनियरिंग और फार्मेसी: डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, मुंबई इसकी प्रक्रिया पूरी करेगा। इसके लिए चार केंद्र इंजिनियरिंग कॉलेज (पुणे), वीजेटीआई (मुंबई), गोविंद सिंह इंजिनियरिंग कॉलेज (नांदेड) और वालचंद इंजिनियरिंग कॉलेज (सांगली) रखे गए हैं। प्रवेश प्रक्रिया 21 जून से शुरू होगी जिसके लिए पहले ही स्टूडेंट्स को निर्देश पुस्तिका दी गई है। 

3 वेटरिनरी साइंसेज: इसमें एडमिशन प्रक्रिया रजिस्ट्रार, महाराष्ट्र एनिमल ऐंड फिशरीज साइंसेज यूनिवर्सिटी, नागपुर द्वारा की जाएगी।(नवभारत टाइम्स,मुंबई,15.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।