मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जून 2011

डीयूःएसआरसीसी में दाखिला हो चुका है फिर भी चाहिए सेंट स्टीफंस

दिल्ली विविद्यालय में चल रही दाखिला प्रक्रिया में एक तो कट ऑफ में न आने वाले सैकड़ों विद्यार्थी कॉलेज में एक सीट को तरस रहे हैं, वहीं दाखिले में ऐसे भी भाग्यशाली हैं, जिनका डीयू के कॉमर्स के टॉप कॉलेज एसआरसीसी में दाखिला मिल चुका है और अब वे दूसरे टॉप सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिला लेने में लगे हैं। या यूं कह लें कि इन विद्यार्थियों की स्थिति एक हाथ में दो लड्डू की है। विद्यार्थी यह सोचने लगे हैं कि वे किसे खाएं। सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिले के लिए साक्षात्कार सोमवार से शुरू हो गए हैं। कॉलेज में सर्वाधिक कट ऑफ 97.50 वाले पाठयक्रम अर्थशास्त्र ऑनर्स में दाखिले के लिए जो विद्यार्थी साक्षात्कार देने आए हैं, उन्हें पहले ही एसआरसीसी कॉलेज में दाखिला मिल चुका है। लेकिन दो टॉप कॉलेज को लेकर भ्रम की स्थिति के चलते वे सोच में पड़ गए हैं कि किसमें दाखिला लें। बहरहाल कॉलेज की कट ऑफ पूरी करने वाले ये विद्यार्थी साक्षात्कार देने में लगे हैं। साक्षात्कार में साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी से साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थियों से कॉमर्स का सवाल पूछा जा रहा है। कॉलेज में प्रत्येक कोर्स की साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिला सूची निकाली जाएगी। सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिले के लिए सोमवार को साक्षात्कार सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया गया। साक्षात्कार देने के लिए प्रत्येक कोर्स के लिए अलग- अलग कमरे बनाए गए थे। सोमवार को अर्थशास्त्र ऑनर्स, फिजिक्स ऑनर्स और संस्कृत ऑनर्स पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए साक्षात्कार की शुरुआत हो गई। साक्षात्कार देने आए विद्यार्थियों के ऐसे पसीने छूट रहे थे जैसे नौकरी का इंटरव्यू देते समय किसी का छूटता है। विद्यार्थियों के चेहरे पर घबराहट साफ दिख रही थी। साइंस स्ट्रीम की दिव्यानी जब साक्षात्कार देकर बाहर निकलीं तो उनके चेहरे पर खुशी और घबराहट दोनों साफ दिख रही थी। खुशी इस बात की पहले से थी कि उनका पहले ही एसआरसीसी में अर्थशास्त्र ऑनर्स में 96.7 फीसद होने पर दाखिला मिल चुका है और सेंट स्टीफंस में तो साइंस स्ट्रीम की कट ऑफ 96.5 फीसद से वे आगे हैं। ऐसे में दिव्यानी का सेंट स्टीफंस में भी दाखिला लगभग पक्का है। साक्षात्कार की कतार में अन्य सभी विद्यार्थी ऐसे थे जिनका एसआरसीसी में दाखिला हो चुका है। साक्षात्कार की कतार में बैठीं छात्रा नंदिता ने बताया कि उनका अंक 97.5 फीसद है और एसआरसीसी में बीकॉम ऑनर्स में दाखिला मिल चुका है। बाल भारती स्कूल पूसा रोड की छात्रा नंदिता का कहना है कि वे इस बात को लेकर भ्रमित हैं कि वह एसआरसीसी में दाखिला लें या सेंट स्टीफंस में। 97 फीसद वाले छात्र रचित को भी एसआरसीसी में अर्थशास्त्र ऑनर्स में दाखिला मिल चुका है, फिर वे सेंट स्टीफंस में साक्षात्कार देने लाइन में लगे थे। इसी प्रकार 97.5 फीसद वाले निखिल पांधी को भी एसआरसीसी में अर्थशास्त्र ऑनर्स में दाखिला मिल चुका है। फिर भी सेंट स्टीफंस की चाह लिए वे यहां साक्षात्कार देने पहुंचे थे। अर्थशास्त्र ऑनर्स का साक्षात्कार मंगलवार और बुधवार को भी चलेगा(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,21.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।