मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जुलाई 2011

रांची विश्वविद्यालय के 11 कॉलेजों के शिक्षकों को मिलेगा नया वेतन

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 15 कॉलेज हैं। इसमें से पीजी विभाग सहित 11 कॉलेजों के शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर दिया गया है। इन कॉलेजों के शिक्षकों को नए वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान किया जाएगा। आरयू प्रशासन सैलरी स्टेटमेंट तैयार कर रहा है। 19 अगस्त तक शिक्षकों के खाते में वेतन चला जाएगा।

इन कॉलेजों को मिलेगा लाभ

मारवाड़ी कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, रांची कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा, डोरंडा कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, एसएस मेमोरियल कॉलेज, केओ कॉलेज गुमला, सिमडेगा कॉलेज, बीएस कॉलेज लोहरदगा और पीजी विभाग के शिक्षकों को नया वेतनमान मिलेगा।


नए वेतन से ये रहेंगे वंचित : केसीबी कॉलेज बेड़ो, मांडर कॉलेज मांडर, पीपीके कॉलेज बुंडू और बीएन जालान कॉलेज, सिसई के शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हो सका है। आरयू प्रशासन ने बताया कि इन कॉलेज के शिक्षकों को पुराना वेतनमान ही मिलेगा।
वेतन का हुआ निर्धारण 

मारवाड़ी कॉलेज और पीजी विभागों के लगभग ढाई दर्जन शिक्षकों का वेतन निर्धारण कागजात के अभाव में लंबित रहा गया था। मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. जावेद अहमद समेत 19 शिक्षकों के वेतन निर्धारण का काम पूरा कर लिया गया है(दैनिक भास्कर,रांची,19.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।