मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

इंदौरःएमबीए की काउंसिलिंग 13 और बीई की 18 जुलाई से

शेड्यूल के तहत फ्री सीट स्कीम के लिए फार्मेसी, आर्किटेक्चर और पीपीटी डिप्लोमा की कॉलेज लॉकिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। बीई के लिए कॉलेज लॉक शनिवार से शुरू होंगे। सामान्य बीई काउंसिलिंग और एमबीए का शेड्यूल घोषित होने से देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की सीईटी प्रक्रिया को गति मिलेगी। सीईटी काउंसिलिंग के लिए प्रस्तावित 20 जुलाई को यूनिवर्सिटी हरी झंडी दे सकता है। एमबीए और बीई मुख्य काउंसिलिंग के कारण यूनिवर्सिटी की सीईटी काउंसिलिंग लेट होने का अंदेशा खत्म होता नजर आ रहा है।

आज से बढ़ेगी भीड़

शहर के तीनों हेल्प सेंटर एसजीएसआईटीएस, वैष्णव पॉलिटेक्निक और महिला पॉलिटेक्निक में शुक्रवार से स्टूडेंट्स की भीड़ बढ़ सकती है। ऑनलाइन कॉलेज लॉकिंग ऑप्शन शुरू होने से फार्मेसी और आर्किटेक्चर वाले सैकड़ों स्टूडेंट्स पहुंचेंगे। डीटीई के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मीनारायण रेड्डी ने बताया शनिवार से फ्री सीट के लिए बीई में कॉलेज लॉकिंग सुविधा शुरू कर रहे हैं। शुक्रवार से फार्मेसी, आर्किटेक्चर और पीपीटी के लिए ऑप्शन खुलेगा और शनिवार से बीई वालों के लिए।
इस तारीख से शुरू होगी काउंसिलिंग
- एमबीए- 13 जुलाई
- एमसीए- 13 जुलाई
-पीजीडीएम- 13 जुलाई
- फार्मेसी- 15 जुलाई
- बीई सामान्य- 18 जुलाई(दैनिक भास्कर,इंदौर,8.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।