मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

कुमाऊं के 14 स्कूलों का उच्चीकरण

सरकार ने कुमाऊं मंडल के चौदह विद्यालयों का उच्चीकरण किया है। इनमें बारह हाईस्कूल व दो जूनियर हाईस्कूल शामिल हैं। इसके अलावा छह और हाईस्कूलों और तीन जूनियर हाईस्कूलों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्चीकरण किया जाएगा। उच्च शिक्षा व विद्यालयी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया कि लंबे समय से उच्चीकरण की मांग कर रह कुमाऊं मंडल के एक दजर्न से अधिक विद्यालयों का उच्चीकरण किया गया है। इनमें उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूलों में विकासखंड धारी के अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल बबियाड़ , कसियालेख, चोरलेख, विकासखंड ओखलाकांडा के अंतर्गत हाईस्कूल गरगड़ी, ल्वाड़डोबा, डालकन्या, पदमपुर मीडार, पुटगांव पोखरी व राजकीय हाईस्कूल वारी कटना शामिल हैं। इसके अलावा भीमताल विकासखंड के तहत राजकीय हाईस्कूल नौकुचियाताल, विकासखंड रामगढ़ के अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल मुक्तेर, विकासखंड रामगढ़ के अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल पोखरी को उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट कर दिया गया है। विकासखंड ओखलकांडा में ही राजकीय जूनियर हाईस्कूल सुरंग व राजकीय जूनियर हाईस्कूल बढ़ौन को उच्चीकृत कर हाईस्कूल बनाया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छह हाईस्कूल व तीन जूनियर हाईस्कूलों के उच्चीकरण की केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। निकट भविष्य में इन विद्यालयों का भी उच्चीकरण कर दिया जाएगा। श्री बिष्ट ने कहा कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई विद्यालयों के उच्चीकरण के प्रकरण शासन में लंबित हैं। विभागीय व शासन स्तर पर उनका परीक्षण कराया जा रहा है। श्री बिष्ट ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के अलावा उच्च शिक्षा को भी बेहतर स्थिति में लाने के लिए विभागीय स्तर प्रयास किए जा रहे हैं(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।