मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जुलाई 2011

झारखंड में नियम बदल कर पास किए गए इंटर के 16 हजार छात्र

झारखंड सरकार ने राज्य शैक्षणिक परिषद (जैक) की नियमावली में बदलाव कर इंटर की परीक्षा में फेल 16,342 छात्रों को विशेष अनुग्रह अंक (ग्रेस मा‌र्क्स) देकर पास कर दिया। नयी व्यवस्था से एक विषय में फेल करने वाले छात्रों को 10 और दो विषय में फेल छात्रों को छह-छह फीसदी विशेष ग्रेस का लाभ मिला। राज्य सरकार ने 11 जुलाई को झारखंड एकेडमिक काउंसिल को नई नियमावली के तहत रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था। इंटर परीक्षा में 2,93,842 छात्रों में 1,24,292 उत्तीर्ण हुए थे। शुक्रवार जारी रिजल्ट के बाद पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 1,40,634 हो गई। इससे परीक्षा परिणाम में पांच फीसदी का इजाफा हुआ। अब इंटर परीक्षा में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 42.3 से बढ़कर 47.86 फीसदी हो गया। नए परीक्षा परिणाम मेंइंटर कला के 7868, साइंस के 4763 और कॉमर्स के 3711 छात्र शामिल हैं। गौरतलब है कि इंटर में खराब रिजल्ट के बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया था। कई छात्र ऐसे थे जो किसी प्रतियोगिता परीक्षा में तो पास थे लेकिन इंटर की परीक्षा में फेल। हंगामे के बाद सरकार ने विशेष ग्रेस देने का निर्णय लिया था(दैनिक जागरण,रांची,16.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।