मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जुलाई 2011

भविष्य के आईआईटीएन्स की परीक्षा 17 को दून में

भविष्य के आईआईटीएन की खोज के लिए 17 जुलाई को देहरादून में आईआईटी गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय स्कूल स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा नौ से 12 तक छात्र भाग ले सकते हैं। यह जानकारी प्रतियोगिता की आयोजक अनुराधा राजू ने दी। उन्होंने बताया कि टेक्नोथ्लान आईआईटी गुवाहाटी प्रतिवर्ष भविष्य के आईआईटीएन की खोज के लिए दो चरणों में प्रतियोगिता आयोजित करता है। इसमें दो छात्र एक टीम के रूप में दो स्क्वाड्रन में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक पंजीकृत टीम आनलाइन मॉडय़ूल टेक्नोपेदिया पर जाकर ब्रेन टीजर के संग्रह से प्रतियोगिता की तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर की शीर्ष की 50 टीमों को गोल्डन प्रमाण पत्र और तथा दो सौ को सिल्वर प्रमाण पत्र मिलेगा। इसकी मुख्य परीक्षा गुवाहाटी के तकनीकी उत्सव में सितम्बर में होगी। इसमें भाग लेने के लिए आईआईटी गुवाहाटी बुलाया जाएगा। यहां तकनीकी जगत के जाने-माने लोगों से छात्र रू-ब-रू होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सफल छात्र तकनीकी सेल में स्काटलैंड यार्ड, राबोरेज, सर्चवल सिटी मैनेजमेंट साइंस एक्सपो में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि www.technic.org/technothlan.stm अथवा उनसे संपर्क कर विस्तृत विवरण प्राप्त किया जा सकता है(राष्ट्रीय सहारा,हल्द्वानी,9.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।