मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जुलाई 2011

यूपीःबिना मार्कशीट होगी पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग !

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम आने के बाद राजधानी समेत प्रदेश के 11 जिलों के 13 केद्रों पर शनिवार से काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग के दौरान योग्यता के सभी अंकपत्रों और प्रमाणपत्रों की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अभी तक विद्यालयों में हाईस्कूल के अंकपत्रों का वितरण न होने से काउंसिलिंग में शामिल होने को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10 जून को हाईस्कूल का परिणाम घोषित हुआ था लेकिन अभी तक अंकपत्र विद्यालयों तक नहीं पहुंचा है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में बैठते हुए पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा दी थी और वे उत्तीर्ण भी हो गए हैं लेकिन उन्हें अभी तक अंकपत्र नहीं मिला है। पॉलीटेक्निक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नौ जुलाई से शुरू होगी। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को मूल अंकपत्र व प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। ऐसे में अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हो पाएंगे कि नहीं इसे लेकर वे परेशान हैं। राजधानी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक फैजाबाद रोड पर सुबह नौ बजे से काउंसलिंग शुरू होगी। पहले दिन सभी वर्गो के एक से लेकर 2500 रैंक वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। यहां राजधानी के अलावा रायबरेली, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर व हरदोई के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इलाहाबाद, फैजाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी व आगरा में भी काउंसिलिंग शुरू होगी। परिषद की ओर से सभी अभ्यर्थियों को सूचना भेजी जा चुकी है(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।