मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जुलाई 2011

यूपीःबीएड में प्रवेश न देने वाले कॉलेजों की खत्म होगी संबद्धता

बीएड की काउंसिलिंग के दौरान सीट सुनिश्चित होने के बाद भी यदि कॉलेज के प्रबंधक या प्राचार्य अभ्यर्थी को दाखिला नहीं देते हैं, तो अभ्यर्थी इसकी लिखित शिकायत संबंधित विश्वविद्यालय के कुलसचिव से कर सकता है ताकि कुलसचिव उस कॉलेज की संबद्धता समाप्त करने के कार्यवाही कर सकें। यह जानकारी शुक्रवार को सचिव उच्च शिक्षा अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि नए सत्र में बीएड में प्रवेश के लिए 14 से 27 जुलाई तक होने वाली पहली काउंसिलिंग के लिए बरेली विवि को शासन की ओर से दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। दिशानिर्देशों के मुताबिक बीएड की काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज के नाम शासन द्वारा तय की गई फीस का बैंक ड्राफ्ट बनवाकर काउंसिलिंग केंद्र पर तीन कार्यदिवस के अंदर जमा कराना होगा। बैंक ड्राफ्ट जमा करने पर अभ्यर्थी को काउंसिलिंग केंद्र से कॉलेज में सीट सुनिश्चित होने का पत्र दिया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा बैंक ड्राफ्ट की छायाप्रति के साथ सीट सुनिश्चित होने का पत्र संबंधित कॉलेज के प्रबंधक या प्राचार्य को उपलब्ध कराने पर उसे कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। काउंसिलिंग खत्म होने के बाद बरेली विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा अभ्यर्थियों से ली गई धनराशि के बैंक ड्राफ्ट संबंधित कॉलेजों को एक महीने के अंदर भेज दिए जाएंगे। बीएड की दूसरी काउंसिलिंग तीन से सात अगस्त तक होगी। दूसरी काउंसिलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे, जो किन्हीं कारणों से पहली काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए हैं या जिन्हें पहली काउंसिलिंग में कोई भी बीएड कॉलेज नहीं आवंटित हो पाया है। सभी निजी बीएड कॉलेजों में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा निर्धारित समस्त सीटों को काउंसिलिंग के जरिए भरे जाने की प्रतिबद्धता को देखते हुए पांच हजार अभ्यर्थियों की एक प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो निर्धारित समय में लिखित रूप से या फैक्स के द्वारा बरेली विश्वविद्यालय के कुलसचिव को यह सूचित करेंगे कि वे प्रदेश के किसी भी बीएड कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वहां के लिए वे निर्धारित शुल्क का बैंक ड्राफ्ट देने के बाद आवंटन पत्र लेकर संबंधित कॉलेज में प्रवेश लेंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।