मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जुलाई 2011

छत्तीसगढ़ःपीएमटी की 246 सीटों के लिए होगी काउंसिलिंग

पीएमटी का रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसिलिंग और सलेक्शन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश के तीनों मेडिकल कॉलेजों में कुल 3 सौ सीटें हैं, जिसमें ऑल इंडिया पीएमटी की सीटें घटाने के बाद कुल 246 सीटें छत्तीसगढ़ पीएमटी से भरी जाएंगी। इसमें सिम्स की 82 सीटें भी शामिल हैं। इसके लिए संभवत: 8 अगस्त से रायपुर में काउंसिलिंग होनी है।

शनिवार को छत्तीसगढ़ पीएमटी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही काउंसिलिंग को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गई है। 1 अगस्त को इसके लिए रायपुर डीएमई कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक होनी है।

इसमें सिम्स बिलासपुर से डीन एसके मोहंती, प्रोफेसर एस चटर्जी व डिप्टी एमएस डॉ. लखनसिंह सहित रायपुर मेडिकल कॉलेज के अधिकारी, व्यवसायिक परीक्षा मंडल, सैनिक कल्याण बोर्ड, अजा/जजा, डीएमई व अन्य अधिकारी तथा रायपुर के कलेक्टर-एसपी शामिल होंगे। बैठक में काउंसिलिंग के मापदंड और तिथि को लेकर विचार विमर्श होना है। संभवत: 8 अगस्त को पहले चरण की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी।


ये काउंसिलिंग एमबीबीएस की 246 सीटों के लिए होगी। रायपुर मेडिकल कॉलेज की150 सीट, जगदलपुर मेडिकल कॉलेज की 50 और सिम्स की 100 सीटें मिलाकर छत्तीसगढ़ में कुल 300 सीटें हैं। इसमें 54 सीटें ऑल इंडिया पीएमटी व सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाई कोटे का हैं। इसके बाद बचे 246 सीटों में अजा/जजा, पिछड़ा वर्ग, विकलांग कोटा, महिला आदि के लिए 50 फीसदी सीट रिजर्व है। शेष 50 फीसदी सीट अनारक्षित वर्ग से भरे जाएंगे।

कहां कितनी सीटें 

- रायपुर मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें हंै, जिसमें 22 ऑल इंडिया पीएमटी और 5 सीटें सेंट्रल गवर्नमेंट कोटा है। इनमें 22 में 18 सीटें ऑल इंडिया पीएमटी से भरी जा चुकी है।

- जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें हंै। इसमें 7 सीट ऑल इंडिया पीएमटी और 2 सीट सेंट्रल गवर्नमेंट कोटे का है।

- सिम्स बिलासपुर में 100 सीटें हैं। इसमें 15 सीटें ऑल इंडिया पीएमटी और 3 सीटें सेंट्रल गवर्नमेंट कोटे का है।

सीटों पर एक नजर

कालेज ऑल इंडिया पीएमटी सेंट्रल कोटा काउंसिलिंग सीट

रायपुर मेकॉ 150 22 5 123

सिम्स बिलासपुर 100 15 3 82

जगदलपुर मेकॉ 50 07 2 41

योग- 300 44 10 246

दो चरणों में काउंसिलिंग

सीटें भरने के लिए दो चरणों में काउंसिलिंग होनी है। एक चरण में अनारक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में अजा/जजा, अन्य पिछड़ा वर्ग व अन्य आरक्षित कैंडिडेट्स के लिए काउंसिलिंग होगी(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,31.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।