मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

कर्मचारी चयन आयोग ने सर्विलांस असिसटेंट के 40 पदों के लिए आवेदन मांगे

कर्मचारी चयन आयोग कर्नाटक-केरल रीजन ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सर्विलांस असिस्टेंट के 40 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके अलावा कई अन्य पदों पर भी आयोग ने आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। गृह मंत्रालय के अधीन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सर्विलांस असिस्टेंट के लिए उम्र सीमा 27 वर्ष रखी गई है। केंद्रीय कर्मियों के लिए यह सीमा अधिकतम 40 वर्ष है। इसके लिए शैक्षिक योग्यता इलेक्ट्रॉनिक या कम्यूनिकेशन या टेली कम्यूनिकेशन इंजीनीयरिंग, कम्प्यूटर साइंस या फिर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या विश्र्वविद्यालय से तीन साल का डिप्लोमा या डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा कैश्यू नट एंड कोकोआ डेवलपमेंट विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के दो पदों व सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज नॉटिकल एंड इंजीनीयरिंग विभाग में इंस्ट्रक्टर के एक पद, इसी विभाग में बोसन के एक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये रखा गया है, जबकि महिला व एससी-एसटी व विकलांगों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। सभी पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।