मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

लखनऊ विविःस्नातक काउंसिलिंग शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज से शुरू हुई। पहले दिन बी-कॉम (आनर्स), बीबीए, बीटीए, शास्त्री, एलएलबी आनर्स एवं बीए आनर्स में प्रवेश होंगे। प्रवेश के समन्वयक प्रो. पद्मकान्त ने बताया कि अभ्यर्थियों को सुबह आठ बजे काउंसिलिंग केंद्र पहुंचना होगा। दाखिले मेरिट के आधार पर ही किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से ओपेन सेलेक्टेड अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू होगी। यदि सीट शेष रहेंगी तो प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को साथ में अंकतालिकाएं, हाईस्कूल से अभी तक के सभी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, सब कटेगरी का प्रमाण, चरित्र प्रमाणपत्र, माइग्रेशन या स्थानांतरण पत्र, आय प्रमाणपत्र, आवेदन फार्म की फोटोकॉपी और बैंक चालान की कापी लाना अनिवार्य है। काउंसिलिंग केंद्र सीतापुर रोड स्थित लखनऊ विवि का नया परिसर है। जमा करें नगद फीस : इस बार से काउंसिलिंग केंद्र पर ही यूको बैंक और एसबीआइ के काउंटर उपलब्ध करा दिए गए हैं। छात्रों को लविवि वित्त अधिकारी के पक्ष में ड्राफ्ट लेकर आना है लेकिन यदि छात्र ड्राफ्ट नहीं लाता है तो वह नगद राशि भी बैंक में जमा कर सकता है। 


चालान और फार्म लाना जरूरी : 
प्रवेश समन्वयक प्रो. पद्मकान्त ने बताया फार्म भरने के दौरान मिले चालान को साथ लाना जरूरी है। चालान के साथ अभ्यर्थी को फार्म भी लाना होगा। चालान और फार्म न होने पर अभ्यर्थी से प्रवेश से वंचित हो सकते हैं। अभिभावक को आना होगा साथ : दो लाख से कम आय वाले सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को पूरी फीस जमा करनी होगी। अभी फीस से संबंधित कोई शासनादेश नहीं आया है। शासनादेश के बाद छात्रों की फीस वापस की जाएगी। वहीं एससी-एसटी छात्रों को जीरो फीस का लाभ दिया जाएगा। हालांकि उनको अभिभावकों के साथ आना होगा। ओपेन में ही लें प्रवेश : ओपेन सेलेक्टेड में चयनित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ओपेन सेलेक्टेड वर्ग में ही प्रवेश लेना होगा। छात्र अपने वर्ग में प्रवेश लेने के इंतजार में न रहें, वहां प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि आरक्षित छात्र प्रवेश लें, उनको सभी लाभ दिए जाएंगे। नोट : जीरो फीस का लाभ पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग केंद्र पर मौजूद बैंकों में 25 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस छात्र के पहचान पत्र के लिए है। इन छात्रों को भी सामान्य छात्र की तरह सभी प्रक्रिया से गुजरना होगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,1.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।