मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

यूपीःबीटेक के लिए 45 फीसदी अंक पाने वालों को मिलेगी राहत

इंटरमीडिएट में 45 फीसदी और 40 फीसदी अंक पाकर राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) 2011 में सफल हजारों विद्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज सत्यापित कराए जाएंगे। फिर काउंसिलिंग कराकर बीटेक में दाखिला दिया जाएगा। इसकी रणनीति प्राविधिक शिक्षा विभाग और महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय (एमटीयू) ने बना ली है। इन्हें रैंकवार बीटेक में दाखिला देने की योजना है। हालांकि दाखिले का अंतिम निर्णय शुक्रवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग को लेना है।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बीटेक में दाखिले की सामान्य वर्ग, ओबीसी और एससी, एसटी की अर्हता 45 फीसदी और 40 फीसदी किए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन आयोजक प्राविधिक विश्वविद्यालय, शासन को मिल गया है। प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा संजय प्रसाद का कहना है कि कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके इंटरमीडिएट में 45 फीसदी अंक थे लेकिन एसईई में अच्छी रैंक हासिल की है। इन सभी को दाखिले का अवसर दिया जा सकता है। इसको लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। इसमें चर्चा के बाद कम ऐसे विद्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज के सत्यापन का आदेश जारी होने की संभावना है। इसमें आयोजक विश्वविद्यालय की सहमति ली जाएगी। पूछा जाएगा कि नई प्रक्रिया से कानूनी दिक्कत या काउंसिलिंग प्रक्रिया फंसने की संभावना तो नहीं है। उनका कहना है कि अभी प्रदेश के इंजीनियरिंग, प्रबंधन कालेजों के संबद्धता विस्तारण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इस कारण काउंसिलिंग का शेड्यूल भी नहीं जारी किया जा सका है(अमर उजाला,कानपुर,8.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।