मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2011

मध्यप्रदेश में भी 45 फीसदी पर प्रवेश

एआईसीटीई ने तकनीकी शिक्षा में एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के 50 फीसदी मार्क्‍स को घटाकर 45 फीसदी और एससी-एसटी और ओबीसी के 45 फीसदी मार्क्‍स की अनिवार्यता को 40 फीसदी कर दिया था। कई राज्यों में इसे एक हफ्ते पहले ही लागू किया जा चुका है लेकिन डीटीई के पास लिखित सूचना नहीं आने से प्रदेश में यह बदलाव अभी तक नहीं किया गया था। गुरुवार को भोपाल स्थित डीटीई ऑफिस में उच्च अधिकारियों की मीटिंग के बाद एआईसीटीई के नियमों को लागू करने पर सहमति बनी।

रोकना पड़ी काउंसिलिंग
दोपहर में 45 फीसदी वाले नियम को लागू करने का निर्णय होते ही एमपीऑनलाइन का सर्वर डाउन हो गया। फोन करने पर हेल्प सेंटर से सूचना मिली की किन्हीं कारणों से सर्वर बंद किया गया है। शाम को स्थिति स्पष्ट हो गई कि अब काउंसिलिंग शेड्यूल को पूरी तरह बदलने की तैयारी हो रही है। फ्री सीट स्कीम में जो स्टूडेंट्स 50 फीसदी से कम मार्क्‍स होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे, उनके लिए 27 से 29 जुलाई को काउंसिलिंग प्रस्तावित है। इन सभी बदलाओं से अब प्रदेश की सभी प्रमुख कोर्सेस की काउंसिलिंग प्रक्रिया लेट होगी। डीटीई के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बी. लक्ष्मीनारायण का कहना है जल्द ही वेबसाइट पर सारे बदलावों को अपडेट कर देंगे(दैनिक भास्कर,इन्दौर,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।