मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सिंग की छात्राओं को मात्र 500 रू. मानदेय

एनएमसीएच में नर्सिग की छात्राओं को मात्र पांच सौ रुपए मानदेय मिलता है। जबकि छात्राओं को प्रति माह 900 रुपए मेस का खर्च भुगतान करना पड़ता है। उधर, मरीजों को प्रति दिन भोजन के लिए 50 रुपए मिलता है। इस संबंध में छात्राओं ने पिछले दिनों अस्पताल आए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर मानदेय बढ़ाने की मांग की थी। बावजूद इसके आज तक छात्राओं की मांग पूरी नहीं हुई। छात्राओं का कहना है कि बढ़ती महंगाई में यह स्टाइपन नाम मात्र का है। साथ हीं नर्सिंग की छात्राओं को पोशाक की राशि भी मात्र 200 रुपए मिलती है, जबकि इतना राशि सिलाई में ही लग जाती है। बताते चलें कि सरकर द्वारा अन्य स्कूली छात्राओं को पोशाक की राशि 5 से 7 सौ रुपए दी जाती है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।