मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

छत्तीसगढ़ में एआईट्रिपलई काउंसलिंग: एनआईटी की 540 सीटें हो गईं अलॉट

एनआईटी रायपुर की 955 सीटों में से आधे से अधिक सीटें गुरुवार की शाम तक अलॉट हो गईं। आर्किटेक्चर की सीटों को मिलाकर अब तक यहां 540 सीटें अलॉट हो चुकी हैं। 25 जून को जारी हुई एआईट्रिपलई की पहली सूची के बाद एलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू हुई थी।

इस सूची में स्थान पाने वालों को 26 जून से लेकर दो जुलाई तक देश के किसी भी पंजीकृत सेंटर में पहुंचकर अपनी रिपोर्टिग करनी है। एनआईटी रायपुर को पूरे राज्य में एकमात्र एआईट्रिपलई सेंटर बनाया गया है। एआईट्रिपलई से संबंधित संस्थानों की 18 हजार तीन सौ सीटें की पहली एलॉटमेंट लिस्ट में गुरुवार की शाम तक आठ हजार 950 सीटों के लिए एलॉटमेंट हो गया था। एआईट्रिपलई की पहली सूची में नाम आने वाले प्रतिभागी दो जुलाई तक एलॉटमेंट करा सकते हैं(दैनिक भास्कर,रायपुर,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।