मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जुलाई 2011

बरेली में 60 स्कूलों का कोई पता नहीं

बरेली शहर के साठ स्कूल गायब हो गए हैं। इनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। यह चौंकाने वाला खुलासा अखिल भारतीय विद्यालयी शैक्षिक सर्वे में हुआ है। इससे शिक्षा महकमे में खलबली मची हुई है। शिक्षाधिकारी हैरत में हैं। गायब हुए विद्यालयों को बेसिक शिक्षा परिषद की मान्यता हासिल थी। शहर में जिन-जिन स्थानों पर इन स्कूलों को मान्यता दी गई थी, वहां सर्वे में इनके बारे में जानकारी जुटाने गए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को स्कूलों का नामोनिशान नहीं मिला। यह सर्वे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से कराया गया था। शहर में सर्वे सर्वशिक्षा अभियान के नगर संसाधन केन्द्र प्रभारी डॉ. अनिल चौबे की देखरेख में हुआ। उन्होंने बताया कि सर्वे के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शहर के 1106 विद्यालयों की लिस्ट दी थी। साल भर चले सर्वे में एक-एक स्कूल मौके पर जाकर देखा गया, क्योंकि सर्वे में संसाधन, शैक्षणिक स्तर और शिक्षकों की योग्यता आदि के बारे में डाटा जुटाना था। डॉ. चौबे के अनुसार, लिस्ट में 881 विद्यालयों तक पहुंचने और उनकी डाटा एकत्र करना में कोई दिक्कत नहीं आई लेकिन 175 विद्यालयों के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। इनमें से तमाम विद्यालय ऐसे पाए गए, जिन्हें बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी और जूनियर स्तर की अलग-अलग मान्यता दे रखी है लेकिन लिस्ट में एक ही स्कूल के तौर पर दर्शाया गया। 50 स्कूल ऐसे मिले, जिनके संचालकों ने लिखकर दिया कि वह स्कूल बंद कर चुके हैं, जबकि 60 मान्यता प्राप्त स्कूल अपने स्थान पर मिले ही नहीं। आसपास के लोगों से भी स्कूलों के बारे में पूछा गया लेकिन कोई इनके बारे में नहीं बता पाया। इसकी रिपोर्ट शिक्षाधिकारियों को दे दी गई है(राजीव शर्मा,दैनिक जागरण,बरेली,7.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।