मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2011

इंदौरःबीई में 800 रजिस्ट्रेशन, 300 लॉकिंग

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में अभी भी कई तरह की परेशानी आ रही है। बाहर से आने वाले कई स्टूडेंट्स आय-जाति सहित कई डाक्यूमेंट्स नहीं ला रहे हैं। बुधवार को कॉलेज चयन लॉकिंग में सर्वर के कारण थोड़ी परेशानी आई लेकिन तीन बजे बाद स्टूडेंट्स आसानी से कॉलेज का चयन कर पाए। जिन स्टूडेंट्स ने घर से काउंसिलिंग के लिए पेमेंट किया है वे भी काउंसिलिंग सेंटर से पेमेंट की डुप्लीकेट कापी लेने पहुंच रहे हैं।

फ्री सीटों के अलॉटमेंट का इंतजार
गुरुवार से बीई फ्री सीटों के अलॉटमेंट करने की बात डीटीई ने कही है। इसके बाद काउंसिलिंग सेंटर्स पर स्टूडेंट्स की संख्या काफी बढ़ सकती है। जिन स्टूडेंट्स को फ्री सीट में कॉलेज नहीं मिलेंगे वे मुख्य काउंसिलिंग में भी सम्मिलित हो सकेंगे। एसजीएसआईटीएस सेंटर प्रभारी जे.टी. एंड्रयूज का कहना है बुधवार को सेंटर पर करीब 500 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 147 ने कॉलेज लॉक किए(दैनिक भास्कर,इन्दौर,21.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।