मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जुलाई 2011

एआईट्रिपलई काउंसिलिंग: एनआईटी रायपुर की 851 सीटें अलॉट,चौथी सूची 25 को

एआईट्रिपलई काउंसिलिंग का दूसरा चरण रविवार शाम को पूरा हो गया। इस राउंड के लिए अलॉट की गईं की देशभर की 18 हजार 91 सीटों में से 16 हजार 11 सीटों का एलॉटमेंट हो गया है। यह अलॉटमेंट बीटेक सीटों का है। आर्किटेक्चर की 917 सीटों के अगेंस्ट 735 सीटों का अलॉटमेंट हो गया है।

दूसरे फेज के आखिरी दिन तक एनआईटी रायपुर की 954 सीटों में से 851 सीटों का अलॉटमेंट हुआ। इसमें से 809 सीटें बीटेक की और 42 सीटें बीई आर्किटेक्चर की हैं। बची हुई सीटों के लिए एआईट्रिपलई की तीसरी सूची 13 जुलाई को जारी की जाएगी, इसके लिए 14 से 17 जुलाई तक रिपोर्टिग होगी। 18 से 22 जुलाई तक इन सीटों पर अलॉटमेंट कराया जा सकेगा। तीसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 जुलाई को चौथी सूची जारी होगी(दैनिक भास्कर,रायपुर,11.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।