मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

डीटीयू : एमटेक दाखिले में सर्वाधिक कट ऑफ 99.77 फीसद

दिल्ली प्रौद्योगिकी विविद्यालय (डीटीयू) एमटेक पाठयक्रमों के दाखिले में माइक्रोवेव एंड ऑप्टीकल कम्युनिकेशन में सर्वाधिक कट ऑफ 99.77 से 98.07 हो गया है। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर सिग्नलिंग प्रोसेसिंग एंड डिजिटल डिजाइन कोर्स में 99.56 से 98.54 फीसद कट ऑफ गया है। डीटीयू के एमटेक के 17 पाठय़क्रमों में दाखिले गेट स्कोर और साक्षात्कार द्वारा किए जा रहे हैं। दाखिले के लिए 80 फीसद गेट स्कोर और 20 फीसद साक्षात्कार का रखा गया था। गेट स्कोर और साक्षात्कार के आधार पर चयनित विद्यार्थियों का दाखिले बृहस्पतिवार से शुरू कर दिए गए हैं। चयनित विद्यार्थी 18 जुलाई तक फीस जमा कर दाखिले ले सकते हैं। डीटीयू के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के अनुसार एमटेक के पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए इस साल कुल 359 सीटों के लिए 2840 आवेदन आए। जिससे सबसे ज्यादा आवेदन इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्प्युकेशन इंजीनियरिंग में हुए, इस विभाग के दो पाठय़क्रमों के लिए इस बार 832 आवेदन हुए। इसी प्रकार कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग व सॉफ्टवेयर एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के पाठय़क्रमों के 42 सीटों के लिए 564 आवेदन, मैकेनिकल इंजीनिरिंग इन थर्मल इंजीनियरिंग एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में 440, एमटेक इन बायो इंफोम्रेटिक्स में 180, एमटेक इन नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 129 और एमटेक इन पॉलीमर साइंस में 53 आवेदन आए। चयनित विद्यार्थियों की दाखिला सूची डीटीयू की वेबसाइट पर डाल दी गई है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,8.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।