मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

चंडीगढ़ःपहले ही दिन कालेजों में सीटें हुईं फुल

शहर के सरकारी और प्राइवेट कालेजों में सोमवार से दाखिले का दौर शुरू हो गया है। पहले ही दिन दाखिले के लिए जबर्दस्त मारामारी रही। प्राइवेट ही नहीं सरकारी कालेजों में भी पसंद के संकाय में सिर्फ मेरिट वालों को ही दाखिला मिल सका। बीए में जहां पहले दिन 60 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को ही दाखिला दिया गया, वहीं साइंस और अन्य प्रोफेशनल कोर्स में पहले ही दिन लगभग सभी सीटें भर गई हैं। मंगलवार को दाखिले का दौर जारी रहेगा। जिन कालेजों में बीए की कुछ सीटें खाली रह गई हैं, वहां मंगलवार को दाखिला दिया जाएगा। उधर, दाखिले के साथ हॉस्टल मेरिट लिस्ट ने भी छात्रों और अभिभावकों के खूब पसीने छुड़वाए। सेक्टर-11 स्थित जीसीजी, जीसी-11,डीएवी कालेज और सेक्टर-36 स्थित एमसीएम कालेज में दाखिले के लिए सबसे अधिक भीड़ रही।
पीजीजीसी-11 के प्रिंसिपल डा.जेएस रघू ने बताया कि पहले दिन बीए में सिर्फ 60 फीसदी से अधिक अंक वालों को दाखिला दिया गया है, जबकि अन्य कोर्स में भी आधे से अधिक सीटें भर चुकी हैं। गवर्नमेंट कालेज ऑफ कामर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (गवर्नमेंट कामर्स कालेज-42) प्रिंसिपल मनजीत कौर ने बताया कि बीबीए की सभी सीटें भर चुकी हैं। यूटी कैटेगरी में कट ऑफ 66.4 और जनरल कैटेगरी में कट ऑफ 77.6 फीसदी रहा। सेक्टर-11 स्थित जीसीजी में 60 फीसदी से अधिक बीए की 400 सीटें पहले ही दिन भर गईं। साथ ही एमससी इन केमिस्ट्री, एमएससी जोलॉजी और बीएससी बॉटनी की सभी सीटें भर चुकी हैं। सेक्टर-10 स्थित डीएवी कालेज प्रिंसिपल डा.बीसी जोसन ने बताया कि पहले दिन 600 सीटों पर दाखिला हुआ है। बीबीए की 120 में से 100, एमबीए की 30 में से 26 और एमकॉम की जनरल पूल की सीटें पहले ही दिन भर चुकी हैं। जीसीजी-42 प्रिंसिपल मनी बेदी ने बताया कि सभी संकायों के लिए छात्राओं ने जबर्दस्त रिस्पांस दिखाया है। पहले ही दिन बीए की 230 सीटें भर गईं। बीए में कट ऑफ 89.8 फीसदी रहा है, जबकि बीएससी बायोटेक की 21,बीएससी कंप्यूटर साइंस की 16, बीएससी मेडिकल की 13, एमए अंग्रेजी की 21 और बीकॉम की 115 सीटें भर चुकी हैं। एमसीएम डीएवी कालेज फॉर वूमेन सेक्टर-36 में भी पहले ही दिन अधिकतर कोर्स की सीटें भर गईं। प्रिंसिपल डा.पुनीत बेदी के अनुसार बीसीए में कट ऑफ 75 फीसदी, बीकॉम जनरल पूल में 94, यूटी पूल में 93, बीए फंक्शनल में 75 फीसदी रहा है। अन्य कोर्स में भी कट ऑफ 70 फीसदी से अधिक रही है। सेक्टर-26 स्थित गुरु गोबिंद सिंह कालेज के प्रिंसिपल एचएस सोही ने बताया कि एमएससी बायोटेक की सभी 15 सीटें पहले ही दिन भर गईं हैं। जबकि अन्य संकायों के लिए मंगलवार को भी काउंसिलिंग जारी रहेगी(अमर उजाला,चंडीगढ़,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।