मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

डीयूःओबीसी सीटें भरे जाने तक एडमीशन जारी रखने की मांग

दिल्ली विविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में जारी दाखिला प्रक्रिया में ओबीसी की सभी सीटें भरे जाने तक दाखिला जारी रखे जाने की मांग को लेकर सोमवार को विवि कैम्पस में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। एकेडमिक्स फोरम फॉर सोशल जस्टिस के अध्यक्ष केदार कुमार मंडल व सचिव हनी बाबू के नेतृत्व में विद्यार्थीयों ने कुलपति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांगें उठाई। वक्ताओं ने कहा कि पिछले तीन सालों से डीयू द्वारा ओबीसी की खाली सीटों को सामान्य वर्ग में परिवर्तित कर दिया जाता है। जिससे ओबीसी विद्यार्थियों को फायदा नहीं मिल पाता है। पिछले साल भी ओबीसी की 3901 सीटें खाली रह गई थीं। कॉलेज ओबीसी छात्रों को दाखिलों में 10 प्रतिशत की पूरी छूट नहीं दे रहे हैं। मंडल ने कहा कि ओबीसी वर्ग के बहुत से विद्यार्थी, जो कट ऑफ में सामान्य श्रेणी के बराबर कट ऑफ के थे, उन्हें सामान्य श्रेणी के तहत दाखिला देने से मना कर दिया। हनी बाबू ने कहा कि ओबीसी विद्यार्थियों कट ऑफ में न्यूनतम योग्यता प्रतिशत पर छूट दी जानी चाहिए, न कि कट ऑफ के आधार पर(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।