मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

आईपी यूनिवर्सिटी में शुरू हुई काउंसलिंग

दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ ही शुक्रवार से पहले आवेदन और फिर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कर चुके गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी युनिवर्सिटी) में दाखिले के लिए काउंसलिंग की शुरुआत हो गई है।

विश्वविद्यालय के नए द्वारका स्थित कैम्पस में शुरू हुई इस काउंसलिंग में जहां फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के तमाम इंतजाम किए गए, वहीं एक-एक सीट का हिसब उपलब्ध कराते हुए छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रक्रिया को बेहद पारदर्शी ढंग से अंजाम दिया गया।

ज्वाइंट रजिस्ट्रार (अकेडमिक) कर्नल प्रदीप उपमन्यु ने बताया कि सुबह नौ बजे से शुरू हुई काउंसलिंग देर शाम तक जारी रही और पहले दिन एलएलएम, एलएलबी के साथ बीएड व एमएड के लिए परीक्षा प्रवेश में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को दाखिले के अवसर प्रदान किए गए। 


इस दौरान प्रक्रिया को कुछ इस तरह से अंजाम दिया गया कि छात्र-छात्राओं को विकल्पों के चुनाव का भरपूर अवसर मिल सकें(दैनिक भास्कर,दिल्ली,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।