मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जुलाई 2011

लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉलेजों में भी छाया बी-कॉम

लखनऊ विश्र्वविद्यालय में चल रही काउंसिलिंग का असर महाविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया पर साफ दिख रहा है। कई महाविद्यालयों में दो दिनों से काउंसिलिंग चल रही है लेकिन अभी भी बीएससी बॉयो और गणित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सीमित रही। हालांकि ज्यादातर महाविद्यालयों में बी-कॉम में प्रवेश को लेकर मारामारी रही। अभी भी कॉलेजों के ज्यादातर पाठ्यक्रमों की सीटें रिक्त हैं। हालांकि अभी पहली चयन सूची के अभ्यर्थियों की ही काउंसिलिंग चल रही है। लखनऊ विश्र्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में विज्ञान पाठ्यक्रमों के प्रति अभ्यर्थियों के रुझान में कमी साफ झलक रही है। श्री जयनारायण पीजी कॉलेज में दो दिन से चल रही काउंसिलिंग के बाद भी बीएससी गणित और बॉयो की आधी सीटें भी नहीं भर सकी हैं। यहां बीएससी बॉयो में उपलब्ध 420 सीटों के सापेक्ष अभी तक केवल 48 प्रवेश हुए हैं, जबकि बीएससी गणित के लिए इतनी ही सीटों के लिए केवल 62 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। हालांकि बी-कॉम में 370 और बीए में 220 दाखिले हुए। दोनों ही पाठ्यक्रमों में 880 सीटें हैं। उधर रजत ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज ने भी बीए, बीएससी और बी-कॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कटऑफ जारी कर दी है। कटऑफ और चयनित अभ्यर्थियों की सूची महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गई है। 

केकेवी की कट-ऑफ जारी : 
बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज ने बुधवार को बीए, बीएससी और बी-कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश की कटऑफ जारी कर दिया। अभ्यर्थियों के इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ. जीसी मिश्र ने बताया कि प्रवेश काउंसिलिंग 11 से 13 जुलाई तक चलेगी। पीजी आवेदन शुरू : महिला पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी। मीडिया प्रभारी डॉ. अमित पुरी ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन के अलावा गृह विज्ञान और मनोविज्ञान से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 18 जुलाई तक आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश के इच्छुक किसी भी कार्य दिवस में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,7.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।