मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जुलाई 2011

आईपी : विदेशियों की काउंसलिंग आज से

गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विविद्यालय में विदेशी कोटे के विद्यार्थियों की शुक्रवार से काउंसलिंग के साथ ही दाखिले भी शुरू हो जाएंगे। शैक्षणिक सत्र 2011-12 के लिए कुल 13 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विवि के द्वारका कैम्पस में काउंसलिंग होगी। शुक्रवार को आठ पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग होगी और दाखिले की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। काउंसलिंग व दाखिले के लिए विद्यार्थियों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की मूलप्रति और फोटोकॉपी दोनों लानी होगी। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज चार-पांच फोटो के लिए स्टूडेंट वीजा भी लाना होगा। विविद्यालय निदेशक (इंटरनेशनल अफेयर्स) डॉ अनु सिंह लैथर के अनुसार शुक्रवार को बीबीए की काउंसलिंग सुबह 10 बजे, बीएससी ऑनर्स नर्सिग व एमटेक (सीएसई) की सुबह 11बजे, एमएमसी की सुबह 11.30 बजे, एमसीए(एसई), बीबीएए लएलबी(एच), एमपीटी व एमएससी(फारेंसिक साइंस) की दोपहर 12.30 बजे काउंसलिंग होगी। इसी प्रकार, बीए-एलएलबी की 18 जुलाई को सुबह 10 बजे, बीसीए और बी आर्किटेक्चर की सुबह 11.30 बजे, बीटेक(सीएसई, आईटी, ईसीई, सिविल इंजीनियरिंग, एमईए व बीटी) की 19 जुलाई को सुबह 10 बजे और एमबीए की 20 जुलाई को सुबह 10 बजे काउंसलिंग होगी। डॉ. लैथर के अनुसार काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों को अपने साथ जन्मप्रमाण पत्र, 12वीं का अंक पत्र, करेक्टर सर्टिफिकेट की मूल कॉपी व छायाप्रति लानी होगी। इसके अलावा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, पासपोर्ट और स्टूडेंट वीजा भी साथ लाना होगा(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,15.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।