मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

आरपीईटीःएआईसीटीई व तकनीकी शिक्षा विभाग के बीच फंसी काउंसलिंग

आरपीईटी में शामिल होने वाले 70 हजार स्टूडेंट्स को काउंसलिंग का इंतजार है। तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से आरपीईटी का परिणाम तो एक माह पूर्व ही घोषित कर दिया था, लेकिन काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में छात्र परेशान है। उधर, वास्तविकता यह है कि काउंसलिंग तकनीकी शिक्षा विभाग व ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के बीच अटकी हुई हैं। एआईसीटीई ने सभी कॉलेजों को पुरानी सीटों पर प्रवेश देने की अनुमति दे दी है, लेकिन टेक्निकल एजुकेशन विभाग एआईसीटीई की सूची का इंतजार कर रही है।

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा 19 मई को प्रदेशभर की करीब 30 हजार सीटों के लिए आरपीईटी आयोजित की गई थी। गत माह परिणाम भी घोषित कर दिया गया। काउंसलिंग इसीलिए शुरू नहीं की जा रही थी कि एआईसीटीई द्वारा उन्हें कॉलेजों की सूची नहीं भेजी गई। एआईसीटीई ने सभी कॉलेजों को ऑनलाइन पुरानी सीटों पर प्रवेश के लिए 30 जून को स्वीकृति दे दी और जिन कॉलेजों ने सीट वृद्धि के लिए आवेदन किया था। उनके लिए मंगलवार को निर्णय हो जाएगा। उधर, कॉलेजों का मानना है कि 30 जून के बाद बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन प्रक्रिया शुरू कर सकता था। अब जब काउंसलिंग शुरू होगी तो प्रवेश प्रक्रिया पूरी होते-होते आधा अगस्त गुजर जाएगा। ज्ञात रहे कि 19 मई को आयोजित आरपीईटी में प्रदेश के 70 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इनका पिछले माह परिणाम घोषित किया गया। इस काउंसलिंग के माध्यम से 125 कॉलेजों की करीब 30 हजार सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी(दैनिक भास्कर,जोधपुर,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।