मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जुलाई 2011

मध्यप्रदेशःपीएमटी परिणाम घोषित

व्यावसायिक परीक्षा मंडल(व्यापमं) ने शनिवार शाम पीएमटी परिणामों की घोषणा कर दी। परिणामों के मुताबिक भोपाल की श्रद्धा श्रृंगी ने टॉपर लिस्ट में सेकंड स्थान बनाया, जबकि टॉप रहे खरगोन के अश्विनी वर्मा। अश्विन ने 200 में से 189 अंक अर्जित किए हैं। भोपाल की श्रृंगी सिद्धि 188 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। व्यापमं ने पीएमटी 24 जुलाई को ली थी, जिसमें 23 हजार 998 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

व्यापमं परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी ने बताया कि पीएमटी के पहले 500 विद्यार्थियों की सूची में ग्वालियर के 80, भोपाल के 91, इंदौर के 126 जबलपुर के 40 तथा सागर के 8 परीक्षार्थियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की कटऑफ लिस्ट 70 प्रतिशत तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की 75 प्रतिशत के आसपास रहेगी।

श्रृंगी ने भोपाल से केवल परीक्षा दी :

पीएमटी में दूसरे स्थान पर रही श्रृंगी सिद्धि ने भोपाल से सिर्फ परीक्षा दी थी। उन्होंने परीक्षा फार्म में खुद को करोंद स्थित विवेकानंद कॉलोनी का निवासी बताया है, जहां उनके मित्र अभिषेक जैन रहते हैं। श्री जैन के मुताबिक श्रृंगी कोटा (राजस्थान) की रहने वाली हैं।

पीएमटी के टॉप टेन

छात्र -स्थान -शहर का नाम

अश्विन वर्मा पहला खरगोन

श्रृंगी सिद्धि दूसरा भोपाल

मोहित गुप्ता तीसरा बड़वानी

अभिनव बाबर चौथा सेंधवा

जूली माहोर पांचवां इंदौर

रानी मोमाया छठवां सेंधवा

मुकेश राजपूत सातवां इंदौर

सुमित चौहान आठवां इंदौर

अनुराग शर्मा नौवां राजगढ़

पायल शर्मा दसवां जबलपुर

पीएमटी टॉप-10 में इंदौर के तीन स्टूडेंट
इसे इंदौर शहर में अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट बताया जा रहा है। टॉप-10 में शामिल दो अन्य स्टूडेंट्स ने भी शहर में रहकर ही तैयारी की थी।

शहर के टॉपर्स में जूली माहोर पांचवें, मुकेश राजपूत सातवें और सुमित चौहान आठवें नंबर पर रहे। तीनों ने 200 में से 180 से अधिक अंक हासिल किए।
रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी होने वाला था लेकिन रिजल्ट का ऑप्शन क्लिक करने पर एरर आ रहा था। घंटों स्टूडेंट्स परेशान होते रहे। दोपहर 3 बजे साइट पर मैसेज आया रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। सवा छह बजे टॉप-10 की लिस्ट जारी हुई और साढ़े छह बजे पूरी तरह से रिजल्ट लोड हो सका। 189 स्कोर के साथ प्रदेश में शीर्ष पर रहे खरगोन के अश्विन वर्मा और छठे नंबर पर रहीं रानी मोमाया ने भी शहर में रहकर ही तैयारी की थी।

कटऑफ कम होने का फायदा मिला- पेपर कठिन होने से कटऑफ कम रहा है। ब्रेन मास्टर्स के डॉ. पंकज गुप्ता बताते हैं पिछले वर्ष कटऑफ 84 फीसदी था, जबकि इस बार करीब 80 फीसदी रहा है। इससे स्टूडेंट्स को फायदा मिला है। सीट्स की संख्या तो तय ही है।
1500 रैंक तक को मिल सकता है कॉलेज- रैंकर्स पाइंट के एचओडी सिद्धार्थ संघवी कहते हैं सरकारी और प्राइवेट कॉलेज मिलाकर इस बार 1500 रैंक तक के बच्चों का एडमिशन हो सकता है।

नाम रैंक स्कोर
जूली माहोर 5 182
मुकेश राजपूत 7 181
सुमित चौहान 8 180
रानी मोमाया 6 182
अनुष्ठा तोमर 28 174
अंशुल तिवारी 29 174
विजयकुमार शाह 32 173
पायल गुप्ता 35 173
प्रत्युष जैन 38 १७३
परिधि शर्मा 39 173
रजत माहेश्वरी 51 172
अनिल पाटीदार 52 171
दिव्या गंगवानी 57 171
ईशु गोयल 55 -
शुभम गोयल 77 -
नरेंद्र बोरदिया 89 168
श्रीनी पारिख 94 168(दैनिक भास्कर,भोपाल-इन्दौर,31.7.11)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।