मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जुलाई 2011

छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विविःछात्रों के मन मुताबिक बनेगी परीक्षा समिति

ऐसे शिक्षक जिनके खिलाफ एफआइआर हो चुकी है या मुकदमा चल रहा है या न्यायालय की ओर से जुर्माना हो चुका है, उन्हें परीक्षा समिति से हटाया जाए। छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो.डीके गुप्ता ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति के शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों के साथ बैठक की तो कुछ शिक्षकों ने यह मुद्दा उठाया। यहां मौजूद छात्रों ने भी परीक्षा समिति पर सवाल उठाए। इस पर कुलपति ने उनको आश्र्वासन दिया कि छात्रों की मर्जी के मुताबिक परीक्षा समिति बनाई जाएगी। बीती 26 जुलाई को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया अनुसूचित जाति के छात्रों का मुद्दा लेकर चिकित्सा विवि आए थे। इसके दो दिन बाद कुलपति ने बैठक बुलाई तो एक शिक्षक ने यह भी कहा कि विवि में परीक्षा व्यवस्था तब तक ठीक नहीं हो सकती जब तक परीक्षा समिति में बदलाव नहीं होता। आरोप था कि समिति में कई दागी शिक्षक भी शामिल हैं और इसमें अनुसूचित जाति का कोई शिक्षक शामिल नहीं है। लगभग दो घंटे चली बैठक में शिक्षकों ने टाइम बाउंड प्रमोशन की मांग भी की तो कर्मचारियों ने पटल परिवर्तन की व्यवस्था शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि तमाम कर्मचारी ऐसे पदों पर काम कर रहे हैं जिन पर उनकी नियुक्ति नहीं की गई है। यहां छात्रों और शिक्षकों ने लिखित शिकायतें भी दीं। कुछ शिक्षकों ने विवि से संबंधित अपनी व्यक्तिगत समस्याएं रखनी शुरू कीं तो कुलपति ने उनको यह कह कर मना कर दिया कि फिलहाल कॉमन समस्याओं पर ही चर्चा की जाएगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,30.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।