मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 जुलाई 2011

दसवीं कक्षा की पहली सुधार परीक्षा १६ जुलाई को

दसवीं कक्षा के छात्रों की पहली सुधार परीक्षा १६ जुलाई से शुरू हो रही है। स्कूल की परीक्षा देने वाले छात्रों की सुधार परीक्षा स्कूल ही आयोजित करेगा। विषयों में ई१ और ई २ पाने वाले छात्र नतीजों में सुधार कर सकते हैं। ई ग्रेड पाने वाले छात्र दोबारा परीक्षा देकर ग्रेड सुधार सकते हैं। जिन छात्रों के पांचों विषयों में ई ग्रेड है व डी ग्रेड लाकर दसवीं का सर्टिफीकेट लेने के योग्य हो सकते हैं। सीबीएसई ने अगली सुधार परीक्षा की तारीख अब तय नहीं की है। सीबीएसई छात्रों के आकलन के लिए प्रोफिशियंसी टेस्ट का भी आयोजन कर रहा है। प्रोफिशियंसी टेस्ट सोमवार से शुरू हो रहे हैं। टेस्ट देशभर के ६७८ केंद्रों पर होगा। टेस्ट में हिस्सा लेने वाले छात्रों को बोर्ड की ओर से सर्टिफीकेट दिया जाएगा। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट में टेस्ट से जुड़ी विस्तत जानकारी दे दी है(नई दुनिया,दिल्ली,3.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।