मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटीःबीसीए भाग एक में पास से ज्यादा फेल

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का खेल, बीसीए में अधिकतर विद्यार्थी फेल। जीएनडीयू के घोषित बीसीए भाग एक के परीक्षा परिणाम में गुरु नानक कालेज नकोदर सहित कई ऐसे कालेज हैं जिनका एक भी विद्यार्थी पास नहीं हुआ। अधिकतर कालेजों में पास से ज्यादा फेल विद्यार्थियों की कतारें लगी हैं। जीएनडीयू का परीक्षा परिणाम इस बार 41.49 फीसदी रहा है। इससे पहले जीएनडीयू के घोषित बीबीए भाग एक का परीक्षा परिणाम भी 28.24 प्रतिशत ही रहा था। ऐसे में विद्यार्थियों व प्रोफेसरों पर सवालिया निशान लग गया है।
कृषि प्रधान राज्य पंजाब का युवा आज बिजनेस व आईटी के क्षेत्र की तरफ भाग रहा है। अभिभावक भी बच्चों को इन कोर्सो के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। काउंसलिंग सेल भी विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वह विद्यार्थियों को महंगे कोर्सो के लिए प्रेरित कर कालेज प्रबंधकों की जेब भर रहे हैं।
बीसीए भाग एक का परीक्षा परिणाम
गुरु नानक कालेज नकोदर 3 फेल, 3 कंपार्टमेंट, 2 आरएल व पास कोई नहीं। माता गंगा ग‌र्ल्स कालेज तरनतारन पास 11, फेल 48, कंपार्टमेंट 16, आरएल 2 व रद 1, गुरु नानक नेशनल कालेज फॉर वूमन नकोदर फेल 17, पास 14, कंपार्टमेंट 12 व गैरहाजिर एक। बाबा बुड्डा कालेज बीड़ साहिब तरनतारन फेल 22, पास 18, कंपार्टमेंट 10, आरएल 1 व गैरहाजिर दो। एमजीएसएम जनता कालेज करतारपुर फेल 35, पास 41, कंपार्टमेंट 18, आरएल दो, गैरहाजिर चार। एचएमवी फेल 37, पास 62, कंपार्टमेंट 51, आरएल एक व गैरजाहिर पांच, लायलपुर खालसा कालेज फेल 58, पास 29, कंपार्टमेंट 38, गैरहाजिर पांच, सेंट सोल्जर कालेज कोएजुकेशन फेल 29, पास 30, कंपार्टमेंट 16, आरएल 3, गैरजाहिर चार। गुरु अर्जुन देव सरकारी कालेज तरनतारन फेल 33, पास 5, कंपार्टमेंट 5, आरएल 1, गैरहाजिर 2, रद 2। जीजीएस खालसा कालेज सरहाली फेल 28, पास 4, कंपार्टमेंट 6, गैरहाजिर एक। गुरु नानक कालेज बटाला फेल 22, पास 5, कंपार्टमेंट 12, गैरहाजिर 3, रद एक। श्री रघुनाथ ग‌र्ल्स कालेज जंडियाला फेल 31, पास 4, कंपार्टमेंट 7, आरएल 6, गैरहाजिर तीन रहे। जीएनडीयू के अन्य कालेजों का भी यही हाल है(कुसुम अग्निहोत्री,दैनिक जागरण,जालंधर,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।