मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

जम्मूःसीईटी का परिणाम घोषित

बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ने रविवार शाम को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया। एमबीबीएस, बीडीएस, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल, वेटरनरी व अन्य संबंधित कोर्सो में दाखिला के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 25 व 26 जून को हुआ था, जिसमें 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। कंट्रोलर डॉ. गोपाल गुप्ता ने बताया कि रिकार्ड समय में रात दिन एक करके बोर्ड ने परिणाम घोषित कर दिया है। करीब दो हजार सीटें हैं और बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम घोषित किया गया। इसके साथ ही मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज अलाट कर दिए हैं। दाखिला प्रक्रिया छह जुलाई से शुरू होगी। एमबीबीएस में ओपन मेरिट में सरकारी कॉलेजों में लड़कों का कट ऑफ मेरिट 184 अंक रहा है, जबकि एमबीबीएस में ही सरकारी कॉलेजों में लड़कियों का कट ऑफ मेरिट 174 अंक रहा है। इसके लिए कुल अंक 225 थे(दैनिक जागरण,जम्मू,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।