मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जुलाई 2011

यूपीःअभ्यर्थियों के इंतजार में हैं निजी पॉलीटेक्निक

नौ जुलाई से शुरू हुई पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग में अब तक भले ही 20,230 सीटों का आवंटन हो चुका हो लेकिन निजी संस्थानों को अभी भी अभ्यर्थियों का इंतजार है। बुधवार को समाप्त हुई काउंसिलिंग में अब तक निजी संस्थानों में मात्र 3,113 सीटें ही भरी हैं जबकि ए ग्रुप में कुल 25,440 सीटें हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से राजधानी के राजकीय पॉलीटेक्निक फैजाबाद रोड समेत प्रदेश के 13 केंद्रों पर काउंसिलिंग की जा रही है। काउंसिलिंग के जरिए अब तक कुल 20,230 सीटों का आवंटन किया जा चुका है। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी पॉलीटेक्निकों में ए ग्रुप में कुल 50,143 सीटें हैं उनमें से 25,440 सीटें निजी पॉलीटेक्निकों में प्रवेश के लिए निर्धारित की गई हैं जबकि सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए 24,703 सीटों का निर्धारण किया गया है। उनमें से अब तक 17,117 सीटें आवंटित हो चुकी हैं जबकि निजी संस्थानों में मात्र 3,113 सीटें ही भरी हैं। सीटें भरने की रफ्तार कम होने से निजी संस्थानों के मालिक परेशान हैं। क्या कहते हैं सचिव : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके गोविल ने बताया कि ऊंची रैंक वाले अभ्यर्थी सरकारी संस्थानों में ही प्रवेश लेते हैं। इसकी वजह से निजी संस्थानों के मुकाबले सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तेजी से सीटें भरी हैं। अब जैसे-जैसे रैंक बढ़ेगी वैसे-वैसे निजी संस्थानों में प्रवेश में तेजी आएगी। 1005 सीटें लॉक : बुधवार को सभी 13 केंद्रों पर 52,001 से 58,000 रैंक वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। देर शाम समाप्त हुई काउंसिलिंग में 1,005 अभ्यर्थियों ने सीटें लॉक कीं वहीं 307 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लिया। गुरुवार को 65,001 से 72,000 रैंक वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,28.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।